सिंह सुपर किंग्स ने शुभाष राइडर्स को हराया।


 पीरटांड़--पीरटांड़ के पालगंज में आयोजित सहीद सीताराम उपाध्याय ट्रॉफी पीपीएल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों के मालिक ने अपनी टीम को मैदान में उतारा था।विभन्न पंचायतों के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शामिल होकर दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया।वहीं क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सिंह सुपर किंग्स तथा शुभाष राइडर्स के बीच खेला गया।जहां किंग्स ने  25 रनों से राइडर्स को हराकर इस टूर्नामेंट का विजेता बना।

फाइनल मुकाबले में किंग्स की ओर से सीड्ड सिंह,शिवम कुमार,रामबहादुर ने तथा राइडर्स की ओर से विवेक ने जबरदस्त बलेबाजी का प्रदर्शन किया।वही अन्य खिलाडियों ने भी काफ़ी प्रभावित किया है ।इस टूर्नामेंट में, भैरव वर्मा, छोटी वर्मा, श्रीकांत टुडू, शिवम्, राम बहादुर प्रसाद, रामू राय, सीडू सिंह , प्रीतम पंडित, पंकज कुमार, मनीष कुमार, पिंकू सिंह, पंचम सिंह, मन्नू यादव, अजित राणा, रूपेश पांडे, विवेक , दौलत वर्मा, सागर कुमार, दीपक मुंडा, विक्की सिंह, सचिन रजक, पंत कुमार रिंकू पंडित ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।वहीं विजेता ओर उपविजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को समानित स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया पति बिरजू साहू,पंसस योगेंद्र तिवारी,समाजसेवी रवि रंजन सिंह,गोविंद साहू आदि ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडली प्रेम बरनवाल, कृष्णा कुमार,भोला साव,आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज