Posts

खेरपोका मुखिया ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण।समय पर राशन वितरण करने का दिया निर्देश

Image
जांच करते मुखिया पीरटांड़(गिरिडीह)--//पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत के मुखिया मौहम्मद तनवीर ने गुरुवार को खरपोका पंचायत के डीलरो के यहां जाकर राशन वितरण संबंधित कई प्रकार की जांच की।इस दरम्यान जांच के उपरान्त कई गलतियां और लापरवाही प्रकाश मे आया।जांच में पता चला की कार्डधारियों को कम चावल देना , अंगूठा लेकर चावल बाद मे देना ,राशन प्राप्त रशीद नहीं देना और कुछ डीलरो के द्वारा गलत बरताव करना आदि गलतियां सामने आया। जिसके बाद मुखिया मौहम्मद तनवीर ने डीलरों को फटकार लगाते हुवे जल्द सुधार करने का निर्देश दिया । जांच के दौरान मुखिया मौहम्मद तनवीर ने कार्ड धारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही इसका बैठक डीलरो और कार्ड धारियों के साथ किया जाएगा जिसमे एमओ साहब  कि उपस्थिति होगी और कार्ड धारियों का समस्या भी सुना जायेगा।डीलरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

सीआरपीएफ कैम्प में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)-- मधुबन स्थित बीस पंथी कोठी महा परिवार की ओर से बुधवार को सीआरपीएफ बटालियन 154 कैंप मधुबन शिखरजी में  रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस दरम्यान महिलाओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी गई।साथ ही जवानों का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर बीस पंथी कोठी के प्रबंधक कपिल चौगले, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, मनीष जैन, विशाल जैन ,राहुल जैन, पंकज जैन, थनु महतो,अमित सिन्हा, श्रीमती चौगले  जैन, पिंकी जैन, रेखा जैन, पम्मी जैन, प्रीति जैन आरती जैन आदि मौजूद रहे

चुनाव के मद्देनजर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

Image
 पीरटांड़--//--पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित हरलाडीह ओपी के सामने डुमरी उपचुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दरम्यान हरलाडीह ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि डुमरी उप चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।चुनाव में अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी वाहन का अच्छी तरह जांच किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से उपचुनाव को देखते हुए चौकन्ना है। साथ ही वाहनों के जांच का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा रहा है। एवं वाहन चालक से डिटेल से पूछताछ किया जा रहा है।

पीरटांड़ बीडीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण।अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश

Image
कार्यों का जायजा लेते बीडीओ पीरटांड़ (गिरिडीह)--/ पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा सोमवार को  प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने किया।इस दरम्यान बांध,चिलगा एवं खरपोका पंचायत का दौरा किया।इस दौरान अलग अलग पंचायत में जाकर पंचायत भवन में मुखिया,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि के साथ बैठक कर विकास योजनाओं का जायजा लिया साथ ही पंचायत में सन्चालित योजनाओं के प्रगति का भी जायजा लिया।मनरेगा योजना पर चर्चा करते हुए कई निर्देश भी दिए। अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक में मुखिया ,पंचायत सेवक,ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

आजसू छात्र संघ के कोडरमा प्रभारी बनाये गए केशव पाठक।

Image
 पीरटांड़-आजसू कि सहयोगी संगठन अखिल झारखण्ड छात्र संघ ने अपना विस्तार करते हुए झारखंड के सभी जिले के प्रभारियों की नियुक्ति की है।वहीं पीरटांड़ के आजसू कार्यकर्ता सह खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक को आजसू ने कोडरमा का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।इस बाबत केशव पाठक ने बताया कि कोडरमा के जिला प्रभारी बनाये जाने से खुशी है।साथ ही कहा कि पार्टी ने जिस उद्देश्य से उन्हें जिला प्रभारी बनाया है उसमें वे खरे उतरेंगे।वहीं कई आजसू कार्यकर्ता ने केशव को बधाई दी है।

पीरटांड़ में हाथियों ने मचाया उत्पात।चाहरदीवारी, फसल आदि को किया बर्बाद

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)--// -पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में एक बार पुनः हाथियों का आगमन हो चुका है।।इधर फिर एक बार पीरटांड़ थाना  अंतर्गत पालगंज पंचायत के तिवारी टोला एवं कोयवाटाँड़ में बुधवार की रात जंगली हांथीयों ने उत्पात मचाया।इस दौरान तिवारी टोला में एक व्यक्ति का बाउंड्रीवाल तथा कोयवाटाँड़ में भी एक व्यक्ति का   दरवाजा तथा फसल को भी बर्बाद कर दिया। बताया गया कि देर झुंड से बिछड़े  तीन की संख्या में आये हाथी ने पालगंज के तिवारी टोला में मनोज तिवारी के बॉउंड्री वाल को तोड़ दिया साथ ही इसके बाद हाथी कोयवाटाँड़ में बाजो ठाकुर के घर के दरवाजे को तोड़ डाला साथ ही बगल के खेत मे लगे मकई के फसल को भी बर्बाद कर दिया। हालांकि इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।जिसके कारण कोई बडी घटना नही घटी।वन रक्षी सूरज चौधरी ने बताया कि अभी हाथी बिशुनपुर के जंगल मे है जो रात तक धनबाद जिले की तरफ निकल जायेगा।ग्रामीणों के अनुसार दो हाथियों के साथ एक हाथी का बच्चा भी झुंड में शामिल है।बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से गजराज का आतंक पीरटांड़ इलाके में बदस्तूर जारी है। फिलहाल एक बार फिर ग्रामीण दहश

बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह)---- प्रखंड अंतर्गत पथल घटिया में बनवासी विकास आश्रम एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के साथ एक कार्यक्रम हुआ साथ ही बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर यह सन्देश दिया गया कि बाल विवाह एक कानूनन जुर्म है और इस जुर्म से हम सभी को बचना चाहिए, बच्चों का विवाह कम उम्र में न हो इसकी जवाबदेही तय हो साथ ही अगर कही बाल विवाह होता है तो उस पर विधि संवत कार्यवाही होना सुनिश्चित हो तभी बाल विवाह मुक्त समाज बनाया जा सकेगा, वाल विवाह को रोकने में सबको अपनी अपनी भागीदारी निभाने हेतू उचित प्रयास जरुरी है, जैसा कि पहले भी बताया गया है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम के द्वारा गिरिडीह जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का प्रयास जारी है।  इसके अंतर्गत 150 गावों में नियमित जागरूकता किया जा रहा है साथ ही ढाई लाख लोगों को बाल विवाह नहीं करने या करवाने का सपथ भी दिलवाया जा रहा है और आंगनबाडी के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षण समिति कि नियमित बैठक हो बाल मंच बने, बाल मित्र गाँव बने ये सभी मुद्दों को लेक