Posts

प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन। मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत वीएलई को नरेगा और निर्णय ऐप्प की दी गई जानकारी।

Image
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पीरटांड़ के सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक,ओर पंचायत वीएलई शामिल हुए। तीन दिवसीय पप्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य व उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक के रूप में शामिल मास्टर ट्रेनर सह बिरनी प्रखण्ड के खरखरी मुखिया अभय कुमार रॉय एवं पंचायती राज विभाग के प्रखण्ड समन्वयक सचिन कुमार ने मनरेगा के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। बताया कि अब सारा कार्य पंचायत से ही होगा।जॉब कार्ड बनाने , जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम व बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वही अंतिम दिन उपस्थित सभी को निर्णय एप्प के संबंध में भी बताया गया।निर्णय एप्प के संबंध में बताया गया की पंचायत की सारी कार्रवाही की रिपॉर्ट ऑनलाइन निर्णय एप्प से होगी।जिसमें पंचायत की बैठक सहित अन्य की फ़ोटो एप्प में ही अपलोड किया जाएगा।बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी के अनुसार सारा का

जबलपुर से पहुंचे संघ के सदस्यों का शाश्वत ट्रस्ट ने किया स्वागत

Image
शिखरजी (गिरिडीह)--जबलपुर से पहुँचे जैन यात्रियों का सोमवार को मधुबन शिखर जी में शाश्वत ट्रस्ट निहारिका में माल्यर्पण कर स्वागत किया गया।स्वागत करने वाले में ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन शामिल हैं।जबलपुर से पहुंचे संघ के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि विगत 17 वर्षों से दिगंबर जैन युवा महासंघ जबलपुर मुनि श्री प्रमाण सागर जी के आशीर्वाद से स्पेशल ट्रेन से 1300 यात्री मधुबन आते हैं जिसमें लगभग एक सौ यात्री निशुल्क आते हैं।सारी व्यवस्था संघ की और से की जाती है।मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोज जैन,प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश जैन,महामंत्री दीपक जैन चौधरी, कोषाध्यक्ष चक्रेश जैन, ट्रस्ट के ए सईदी,गंगाधर ,मुकेश कुमार आदि शामिल थे।हालांकि पहुंचे जैन यात्री एवं ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने बताया कि मधुबन में बिजली की समस्या बहुत है।

सेकड़ो लोगो ने झामुमो का थामा दामन।बीजेपी के परंपरागत वोट पर जेएमएम की सेंधमारी

Image

सिन्हा मेडिकल दवा दुकान का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन, पूर्व विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।

Image
उद्घाटन करते अतिथि गिरिडीह--/--  गिरिडीह स्थित बस स्टैंड के समीप सोमवार को सिन्हा मेडिकल क्लिनिक का उद्घाटन गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने फीता काटकर किया।इसके पूर्व पूरे विधि विधान के साथ पूजा की गई।तत्पश्चात सिन्हा मेडिकल का उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्दघाटन किया गया।साथ ही क्लिनिक के संचालक जय शंकर सिन्हा 'सिंकू' ने अतिथियों  को बुके देकर स्वागत किया।इस दरम्यान मुख्य अतिथि  प्रकाश सहाय ने कहा कि दूर दराज से आने वाले मरीजों को यहां इलाज में काफी सहयोग मिलेगा।संचालक सिंकू सिन्हा ने कहा कि यहां दवा के साथ अनुभवी चिकित्सक के द्वारा ईलाज भी की जाएगी।उद्धघाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चुन्नू कांत, भाजपा नेता सुरेश साव, विनय सिंह,चुन्नू कांत,अनिल सिंह, नीलू सिन्हा,कंचन सिन्हा,नवीन सिन्हा, मुन्ना सिंह,विशाल गौरव,सुमन सिन्हा,मुकेश जालान,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

श्री मद्देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ सह आदि दुर्गा मंडप का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न। माँ दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन के साथ यज्ञ का हुआ समापन

Image
पीरटांड़ -पीरटांड प्रखंड अंतर्गत आदि दुर्गा मंडप पालगंज में श्री 1008 श्रीमद्देवी भागवत महायज्ञ सह आदि दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा एवं माँ काली एवं माँ लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।वहीं दुर्गा मंडप में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही इस यज्ञ का भव्य समापन हो गया।बताते चले कि आदि  दुर्गा मंडप का जीर्णोद्धार होने के अवसर पर पालगंज में श्रीमद देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया था।जिससे आसपास के गाँव पूरा भक्ति में डूब गया था।वही शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही सभी कलशों का भी विसर्जन राज सरोवर में किया गया।जिसमें कई महिलाओं ने माथे में रखकर कलशों को  माँ दुर्गे के साथ राजसरोर पहुँची जहाँ प्रतिमा के साथ ही कलश का भी विसर्जन किया गया।इस दरम्यान पूरा क्षेत्र माँ दुर्गे के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इसके पूर्व बीते रात मंडप परिसर में कोलकाता से आई जागरण टीम के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से मुख्य जजमान राजा के पुत्र दिप नारायण सिंह  के अलावे नकुल साव,रवि रंजन सिंह,संजय बर्णवाल, नरेश सिंह  आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने म

देवी भागवत कथा को लेकर बह रही भक्ति की बयार,सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे ,महाराज जी से लिया आशीर्वाद

Image
  पीरटांड---पालगंज में आयोजित श्री देवी भागवत महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन करते हुए अयोध्या से आये महंत नरहरि दास जी महाराज भक्त माली ने कहा कि असली ग्रंथ स्तुतियों में ही रहता है।माँ आप ही बुद्धि है, आप ही आत्मा है,।बिना आप के हम सब कुछ भी नही है।साथ ही कहा कि माँ जगदम्बा के लिए नो मंत्र हैं।इस मंत्र के जाप से काम मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।।प्रवचन की शुरुआत आरती के साथ शुरू हुई।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने महाराज जी आशीर्वाद लिया और आरती भी की।इनके साथ आजसू जिला अध्यक्ष गुडू यादव,प्रखंड अध्यक्ष मिराज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।बताते चलें कि पीरटांड प्रखंड अंतर्गत पालगंज के आदि दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद् देवी भागवत महायज्ञ सह दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा को दस दिवसीय पाठ का आयोजन किया गया है।वही गुरुवार को को कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। ईस दरम्यान यज्ञ मंडप  में प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन मंडप पूजन,दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन आदि कई धार्मिक कार्य किया गया।इस बीच  वाराणसी से पधारे हुए आचार्य डॉ राम सुंदर पां

वर्षा पर आस्था भारी, श्रद्धालु भींग कर भी वेदी मंडप की करते रहे परिक्रमा।

Image
पीरटांड--पीरटांड प्रखंड अंतर्गत पालगंज के आदि दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद् देवी भागवत महायज्ञ सह दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।इस दरम्यान यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सप्त वेदी पूजा,मंडप पूजन,दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन आदि कई धार्मिक कार्य किया गया।इस बीच  वाराणसी से पधारे हुए आचार्य डॉ राम सुंदर पांडेय जी के सानिध्य में एवं कासी से पधारे हुए 21 विद्वानों द्वारा चंडी यज्ञ एवं माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव आदि की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। साथ ही बारिस के बावजूद यज्ञ वेदी मंडप की परिक्रमा करने वाले भक्त श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आयी।वे लोग भींगने के बावजूद परिक्रमा करते रहे। इसके पूर्व मंगलवार की रात को वृंदा वन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।वहीं दिलीप ज्वेलर्स की ओर से निशुल्क शरबत पानी की व्यवस्था पूजा समाप्ति तक कि गई है।इधर यज्ञ पूजन के बाद कथा का प्रारंभ हुआ।श्री मद देवी भागवत की कथा पर प्रकाश डालते हुए नरहरि दास जी महाराज ने कहा कि जिन