Posts

केंद्र सरकार के द्वारा जाति आधारित जनगणना नही होने से नाराज ,संघ ने किया सड़क जाम

Image
 पीरटांड़ (गिरिडीह)//- - राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का समर्थन करते हुए रविवार को गिरीडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित कठवारा चेकनाका के पास सड़क जाम कर दिया गया।इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।हालांकि पुलिस के समझाने के बाद थोड़े देर बाद जाम को हटा लिया गया।जाम के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना न करके आरएसएस बीजेपी द्वारा ओबीसी समाज का अपमान किया जा रहा है।इस दौरान ईवीएम से चुनाव में हो रही गड़बड़ियों, निजी क्षेत्र में एससी- एसटी एवं ओबीसी को आरक्षण लागू करने की मांग,एमएसपी गारंटी का कानून लाग करने सहित अन्य मुद्दों के बारे में भी बताया.हालांकि कुछ देर जाम रहने बाद जाम को हटा लिया गया.जाम के दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया।जाम की सूचना के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलसन बिरुआ व निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार दल बल के पहुंचे ओर लोगों को समझाने के बाद जाम हटा दिया गया।

बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त,ज़िला खनन निरीक्षक एवं पीरटांड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Image
जब्त ट्रैक्टर पीरटांड़(गिरिडीह)---पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के घोरचांची में अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।गुप्त सूचना के आधार पर  शनिवार की सुबह जिला खनन निरीक्षक पदाधिकारी अभिजीत मजूमदार और पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन विरुआ ने बड़ाकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे आधा दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आई है। मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन बीरुआ ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।  बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये गए इस विशेष अभियान में  अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहे 6 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है।हालांकि इस बीच ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।जिला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के निगरानी में यह कार्रवाई की गई जिसमे घोरचांची से आधा दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किया गया।साथ ही गाड़ी नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर  टैक्टर चालक एवं टैक्टर मालिक के ऊपर कारवाई की प्रक्रिया की जा रही है।थाना प्रभारी  ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है।जिस आधार

मधुबन में होगी रविवार को राष्ट्रीय सहकार भारती की बैठक

Image
 पीरटांड़// --  गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ में रविवार को राष्टीय सहकार भारती की संयोजन समिति की बैठक की जाएगी।इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड पैक्स प्रमुख चुन्नू कांत ने बताया कि मधुबन में राष्ट्रीय सहकार भारती की संयोजक समिति की बैठक की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की गई है।इस बैठक में पैक्स को कैसे व्यापक जन आंदोलन दिया जाय इस पर चिंतन किया जाएगा।बैठक में राष्ट्रीय संयोजक संजय पचकोड,अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर,अशोक पाठक,महामंत्री धनंजय सिंह सहित झारखंड के अलावे अन्य विभिन्न राज्यों के डेलीगेट आएंगे।जबकि कई राज्यो के प्रतिनिधि पहुँच चुके हैं

गिरिडीह उपायुक्त ने पीरटांड़ में की समीक्षात्मक बैठक।बंद पड़े जल नल योजनाओं को चालू कराने का दिया आदेश

Image
गिरिडीह//---गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों  व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया।  उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पीरटांड के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड मुख्यालय  पीरटांड़ की दो बेटियों को साइकिल प्रदान किया।बता दे कि यह दोनों बेतिया बीते कुछ दिन पहले दोनों बेटियों ने मधुबन स्थित साइकिल प्रतियोगिता में बाजी मारी थी।इसी के उपलक्ष्य पे उपायुक्त ने

दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत एवं चार घायल

Image
गिरिडीह//--- गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित जोड़ा पहाड़ी और बंदरकुप्पी के बीच सोमवार को ट्रक और सवारी गाड़ी 407 के बीच हुए आमने सामने के टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग से जुट गई। इस दौरान चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतकों में 60 वर्षीय सरफुद्दीन और 44 वर्षीय खलील खान शामिल है। वही घायलों में  सरफराज (11), मनीषा खातून (10) समेत अन्य शामिल है। मृतक और घायल सभी अलग अलग परिवार से है। जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले है। और 407 सवारी गाड़ी से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से 407 का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमे सरफुद्दीन की मौत मौके पर हो गया। जबकि इलाज के क्रम में खलील की मौत हुई। जानकारी के अनुशार ट्रक और 407 सवारी गाड़ी दोनो ही काफी स्पीड में थे। जिसके कारण ये हादसा हुआ।

हरलाडीह पुलिस ने जब्त किए दो बालू लदे ट्रैक्टर

Image
जब्त बालू लदे ट्रैक्टर पीरटांड़--पीरटांड़ के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू खनन एवं परिवाहन करने वालों के विरूद्ध हरलाडीह ओपी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो बालू लदे टैक्टर को जप्त किया गया है।इस कार्रवाई से बालू माफिया पर हड़कंप मच गया है।बताते चले कि पीरटांड़ के विभिन्न बालू घाटों से बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन कर धनबाद में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।बालू माफिया ट्रैक्टरों से रात के अंधेरे में बालू की तस्करी दूसरे जिले में करवाते थे।बालू लदे ट्रैक्टर से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।जिसमे कुछ लोग की मौत भी हो चुकी है।ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि दो बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया है अग्रतर कारवाई की जा रही है।

परशुराम जयंती उत्साह पूर्वक पीरटांड़ में मनाया गया।पालगंज में मंदिर का हुआ शिलान्यास।

Image
पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित तिवारी टोला में परसुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव द्वारा परशुराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी,भाजपा के कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू ,ब्राह्मण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,शरत भक्त, पंसस योगेंद्र तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि बिरजू साहू,भाजपा के जिला युवा उपाध्यक्ष रंजीत राय, अनूप पांडेय,खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,केशव पाठक,आशुतोष तिवारी,राजेश पांडेय,मोतीलाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद,मुकेश पांडेय,सुरेश शक्ति,,विकास तिवारी,अरविंद चंद्र राय,मंटू तिवारी,सुधीर सिंह,अविनाश तिवारी ,अरविंद बर्णवाल,नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।मंदिर की भूमि पूजन के पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिकेत तिवारी एवं संचालन प्रशांत तिवारी ने की। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुई,तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि धर्म की रक्षा के