Posts

योग दिवस को लेकर खुखरा में सीआरपीएफ के द्वारा किया गया योग कार्यक्रम

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह)//-- 21 जुन-2023 को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ "हर आगन योग" के तहत 25 दिन पूर्व से ही शुरु हो गई है। इसीक्रम को मध्यनजर रखते हुये खुखरा में स्थित 154 बटा० सी०आर०पी०एफ कैम्प में योग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बल के जवानों के साथ आस पास के स्थानीय ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सहायक कमाण्डेन्ट विजय सिंह मीणा ने जीवन में योग का महत्व बताते हुये 25 दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में बढ चढकर भाग लेने हेतु लोगों से अनुरोध किया ।इस दौरान  154 बटा० के.रि.पुबल के कमान अधिकारी  विजय सिंह मीणा, अजित कुमार महतो थाना प्रभारी खुखरा, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक  और  गोवर्धन रजक, उप मुखिया के साथ गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

पीरटांड़ में 16 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन, बीडीओ ने दिए दिशा निर्देश

Image
 पीरटांड़ (गिरिडीह)//-मीजल्स रूबेला टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के शनिवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने की।बैठक के दौरान रूबेला टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया गया।साथ ही जिन गांवों में टिकाकरण का कार्य पूरा नही हुआ है वहां दो दिन के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बताया गया कि 16 मई को पीरटांड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जाएगा।.जिसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने पर चर्चा हुई।साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की गई.बैठक में सीओ विनय प्रकाश तिग्गा,डॉक्टर प्रमोद कुमार,सीआरपी,बीआरपी,महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे।

पीरटांड़ में कार्यरत शिक्षक की मौत।

 पीरटांड़ (गिरिडीह)//=  पीरटांड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्भरा में कार्यरत शिक्षक संतोष कुमार की आकस्मिक मौत शुक्रवार रात में हो गयी।स्वजनों का कहना  है कि शिक्षक की मौत लू लगने से हो गयी।शुक्रवार सुबह वे तोपचांची से पीरटांड़ प्रखंड के बनसिमरी गम्भरा स्कूल में पढ़ाने आये थे।वहीं लौटने के क्रम में एक बजे के वक्त उन्हें उल्टी व चक्कर आया था जिसके बाद किसी तरह वे घर पहुंचे।घर मे उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गयी।बताया गया कि कुछ साल पहले पारा शिक्षक से वे सरकारी शिक्षक बने थे।जिनका पदस्थापन पीरटांड़ के बनसिमरी गम्भरा स्कूल में हुआ था और वे प्रधान शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।उनके निधन पर शिक्षक संघ के नेताओ व शिक्षको ने जहां इस घटना को दुखद बताते हुए शोक जताया है वहीं स्कूल संचालन के सरकार के तुगलकी फरमान की भी निंदा की है।संघ के रामकिंकर उपाध्याय,सफदर अली, पुरन मांझी,अशोक सिंह,प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि सरकार को ये नही पता कि स्कूलों में शिक्षक कितना जान को जोखिम में डाल कर पढ़ा रहे हैं और ऊपर से सरकारी दस्तावेजों के दवाब।।बताया कि झारखंड के इतिहास में मॉर्निंग स्कू

मानवता को शर्मशार करने वाली घटना,नवजात शिशु को छोड़ परिजन हुए फरार,

Image
पीरटांड-/-- पीरटांड़ में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है।बताते चले कि पीरटांड़ थाना के समीप  चिरकी हटिया मैदान में एक नवजात शिशु रविवार की देर शाम को पाया गया।लोगों का कहना है कि नवजात शिशु को छोड़ कर उसके परिजन फरार हो गए।हालांकि  शिशु की रोने की आवाज से ग्रामीणों ने छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद ग्रामीणों को नवजात शिशु हटिया मैदान में मिला ।इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पीरटांड स्वास्थ्य विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ स्वास्थ्य विभाग के एएनएम सोहगी कुमारी एवं चमेली देवी मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।एएनएम ने बताया कि नवजात शिशु का नाभि में बंधा धागा भी अभी तक नहीं खुला था उन्होंने बताया कि यह नवजात शिशु कुछ ही घंटे पहले हुआ है नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार करने के बाद एंबुलेंस की सहायता से इसे चेताडीह हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया ।

दो दिनों से गूंगी आदिवासी लड़की लापता।पीरटांड़ थाने को दी गई सूचना।

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह))//- पीरटांड़ के चिलगा पंचायत स्थित कासाकेंद की आदिवसी 14 वर्षीय गूंगी लड़की के लापता होने का मामला युवती के पिता बिरजू लाल मरांडी ने थाने में दर्ज कराई है।लड़की के पिता बिरजू लाल ने बताया कि गुरुवार को चिरकी हटिया गई थी।लेकिन देर शाम घर नही लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कहि भी उसका पता नही चल पाया। लड़की का नाम सुरजमुनि कुमारी है जो गूंगी वो बोल भी नही सकती है।फिलहाल उसके परिजन काफी परेशान हैं और अपनी बच्ची को ढूंढने में लगे हैं।वही आवेदन मिलने के बाद से पीरटांड़ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रविवार को भी खुला रहा प्रखंड कार्यालय।लंबित कार्यो को पूरा करने का निर्देश

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह)//-- पीरटांड़ मुख्यालय रविवार को भी उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में राज्य से होने वाले समीक्षा की तैयारी के लिए प्रखंड  कार्यालय को खुला रखा गया ।बताते चले कि मुख्य सचिव झारखण्ड की अध्यक्षता में  गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है।इसी को लेकर उपायुक्त के आदेश पर रविवार को भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय को खुला रखा गया जिसमें जिसमे भूमि नामांतरण में लंबित मामलों का निष्पादन करने की बात कही गई।बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर  एजेंडा के अनुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, अनावश्यक बैंक खातों को बंद करने संबंधी कार्य,खाद्य एवं आपूर्ति ,जेएसएलपीएस  से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।मौके पर प्रखंड के कर्मी अविनाश कुमार, अमित सिन्हा, आर्यन कुमार,अमित कुमार,सिमोन किस्कू,सहित अन्य  उपस्थित थे।

सहिया के पुत्र की निधन पर शौक व्यक्त करते

Image
शौक व्यक्त करते  पीरटांड़-- पीरटांड़ के सिमरकोढ़ी पंचायत की बोरा पहाड़ी की सहिया  चेनु देवी की पुत्र के निधन पर सहिया संघ ने दुःख व्यक्त किया है।सहिया संघ के जिला अध्यक्ष महादेव सेन ने बताया कि इनके पुत्र की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई थी।इस दुःख की घड़ी में सहिया संघ पीड़ित परिवार के साथ है।इधर शुक्रवार को संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।साथ ही परिवार से मिलकर परिजनों को ढांढस दिया साथ ही संघ की ओर से सहयोग राशि भी दी गई।शोक व्यक्त करने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष महादेव सेन,सहिया साथी प्रमिला देवी,रिंकी देवी,अल्पना देवी,रिंकू देवी ( हरलाडीह),शहनाज प्रवीण,मुनि देवी,सूरज मुनि देवी,लालमुनि देवी,रूबी मिश्रा, उमा देवी,मंझली देवी,गुलाब चंद देव,नागेश्वर,कैलाश,मनोज आदि शामिल थे।