Posts

पीरटांड़ में हाथियों ने मचाया उत्पात।चाहरदीवारी, फसल आदि को किया बर्बाद

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)--// -पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में एक बार पुनः हाथियों का आगमन हो चुका है।।इधर फिर एक बार पीरटांड़ थाना  अंतर्गत पालगंज पंचायत के तिवारी टोला एवं कोयवाटाँड़ में बुधवार की रात जंगली हांथीयों ने उत्पात मचाया।इस दौरान तिवारी टोला में एक व्यक्ति का बाउंड्रीवाल तथा कोयवाटाँड़ में भी एक व्यक्ति का   दरवाजा तथा फसल को भी बर्बाद कर दिया। बताया गया कि देर झुंड से बिछड़े  तीन की संख्या में आये हाथी ने पालगंज के तिवारी टोला में मनोज तिवारी के बॉउंड्री वाल को तोड़ दिया साथ ही इसके बाद हाथी कोयवाटाँड़ में बाजो ठाकुर के घर के दरवाजे को तोड़ डाला साथ ही बगल के खेत मे लगे मकई के फसल को भी बर्बाद कर दिया। हालांकि इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।जिसके कारण कोई बडी घटना नही घटी।वन रक्षी सूरज चौधरी ने बताया कि अभी हाथी बिशुनपुर के जंगल मे है जो रात तक धनबाद जिले की तरफ निकल जायेगा।ग्रामीणों के अनुसार दो हाथियों के साथ एक हाथी का बच्चा भी झुंड में शामिल है।बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से गजराज का आतंक पीरटांड़ इलाके में बदस्तूर जारी है। फिलहाल एक बार फिर ग्रामीण दहश

बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह)---- प्रखंड अंतर्गत पथल घटिया में बनवासी विकास आश्रम एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के साथ एक कार्यक्रम हुआ साथ ही बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर यह सन्देश दिया गया कि बाल विवाह एक कानूनन जुर्म है और इस जुर्म से हम सभी को बचना चाहिए, बच्चों का विवाह कम उम्र में न हो इसकी जवाबदेही तय हो साथ ही अगर कही बाल विवाह होता है तो उस पर विधि संवत कार्यवाही होना सुनिश्चित हो तभी बाल विवाह मुक्त समाज बनाया जा सकेगा, वाल विवाह को रोकने में सबको अपनी अपनी भागीदारी निभाने हेतू उचित प्रयास जरुरी है, जैसा कि पहले भी बताया गया है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम के द्वारा गिरिडीह जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का प्रयास जारी है।  इसके अंतर्गत 150 गावों में नियमित जागरूकता किया जा रहा है साथ ही ढाई लाख लोगों को बाल विवाह नहीं करने या करवाने का सपथ भी दिलवाया जा रहा है और आंगनबाडी के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षण समिति कि नियमित बैठक हो बाल मंच बने, बाल मित्र गाँव बने ये सभी मुद्दों को लेक

प्राथमिक शिक्षक संघ पीरटांड़ के अध्यक्ष बने रामकिंकर उपाध्याय, सचिव बने सरीफुद्दीन अंसारी

Image
अध्यक्ष, सचिव को माला पहनाकर स्वागत करते पीरटांड़ (गिरिडीह)-- पीरटांड़ के मध्य विद्यालय चिरकी में शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पीरटांड़ का चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें जिले से सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह ,अध्यक्ष वासुकीनाथ राय  उपस्थित थे साथ ही पीरटांड़ के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक  भगतराम महतो चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे । बैठक में सर्वसम्मति से  रामकिंकर उपाध्याय को अध्यक्ष ,शरीफुद्दीन अंसारी को सचिव ,सुनील कुमार ,महेन्द्र प्रसाद एवं विश्वनाथ आनंद को उपाध्यक्ष ,उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।वहीं सुशील गोप ,संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह एवं लोकेश्वर प्रसाद को  संगठन सचिव बनाया गया साथ ही भैरव रविदास को अंकेक्षक ,निर्मल कुमार दूबे को मीडिया प्रभारी ,मनोज सिंह एवं सुशील कुमार ओझा को जिला प्रतिनिधि तथा निर्भय कुमार दूबे को राज्य प्रतिनिधि बनाया गया।मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे।

तरुण मित्र परिषद की वार्षिक सभा सम्पन्न।मनोज जैन बने अध्यक्ष व अशोक जैन बने महासचिव

Image
अध्यक्ष मनोज जैन                        महासचिव अशोक जैन पीरटांड़-- तरुण मित्र परिषद की 47 वीं वार्षिक सभा में सर्वसम्मति से मनोज कुमार  जैन को अध्यक्ष व अशोक जैन को पुनः महासचिव चुना  गया । परिषद कार्यालय, लक्ष्मी नगर दिल्ली में सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में मनोज कुमार जैन-अध्यक्ष, अशोक कुमार जैन-उपाध्यक्ष, अशोक जैन – महासचिव, आलोक जैन-सहसचिव, राकेश जैन-संगठन सचिव, फूल चंद जैन-कोषाध्यक्ष व अजय जैन, अनिल जैन, महेश कुमार जैन, पी. के. जैन, राकेश जैन, रविन्द्र कुमार जैन, राम किशोर शर्मा , राम अवतार शर्मा एवं विनीत शर्मा  कार्यकारिणी सदस्य चुने गए । चुनाव अधिकारी कमल मेहरोत्रा  ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तरुण मित्र परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप जरूरतमंद मानवों की सेवा-सहायतार्थ और अधिक रुचि लेने की शपथ दिलाई। मनोज कुमार जैन ने शपथ के बाद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वह संस्था को और नई उचियाओं पर ले जाने का प्रयास करेंगे और ज़्यादा ज़रूरतमंद मानवों  की सहायता करने का प्रयास करेगे ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,करो योग रहो निरोग

Image
पीरटांड़(गिरिडीह)-अंतराष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर बुधवार को पीरटांड़ के जगहों पर योग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।योग दिवस को लेकर पीरटांड़ के हरलाडीह पंचायत स्थित काली मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि राधेश्याम मदक,डॉ मिथुन कुमार,महादेव सेन तथा योगाचार्य नवनीत उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।योगाचार्य नवनीत उपाध्याय द्वारा उपस्थित सभी को योग कराया गया।साथ ही योग से होने से होने वाले फायदे को बताया गया।योग अभ्यास के बाद उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच योग विषय पर सवाल जवाब किये गए।तथा पुरस्कार वितरण भी किया गया। इधर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ दिनेश कुमार की अगुवाई में योग का अभ्यास कराया गया।मौके पर प्रमुख सबिता टुडू, अविनाश कुमार, जीपीएस इंद्रजीत महतो,अरुण कुमार महतो,आर्यन कुमार,अमित सिन्हा,दिनेश वर्मा,सचिन साह,आदि उपस्थित थे।

पीरटांड़ में शिक्षा विभाग के द्वारा रुआर कार्यशाला का आयोजन

Image
गिरिडीह/पीरटांड़-- प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में स्कूल रुआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रमुख सबिता टुडू,उप प्रमुख महेंद्र प्रसाद,तथा पंचायतो  के मुखिया,पंचायत पंचायत समिति सदस्य,एनजीओ के सदस्य,शिक्षा विभाग के बीईईओ ,बीपीओ ,सीआरपी बीआरपी आदि ने भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत बीडीओ,बीईईओ , प्रमुख उपप्रमुख के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और फिर विधिवत कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम के जानकारी देते हुए बीईईओ  रामाश्रय प्रसाद तथा बीपीओ भोला कुमार राय ने बताया कि प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों में 22 जून से 15 जुलाई तक कुल 20 दिवसीय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।जिसका उद्देश्य 6 से 18 वर्ष तक के सभी अनामांकित/छिजित बच्चों का नामांकन एवं ठहराव विद्यालय में सुनिश्चित कराना है।साथ ही सीआरपी आशीष कुमार ने 20 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी सभी उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तार से दी ।कहा सभी के सहयोग से ही रुआर कार्यक्रम को स

बीडीओ ने किया कैम्प का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Image
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मंडरो पंचायत में चल रहे  केम्प का निरीक्षण शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया।बताते चले कि  पंचायत मंडरो में मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता इंडियन पोस्ट आफिस में खोलवाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया था।ताकि मजदूरों को मनरेगा के तहत योजना का लाभ मिल सके।बीडीओ दिनेश कुमार ने  निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और  उसे दूर करने का आश्वासन दिया।मौके पर मुख्य रूप से  बीडीओ दिनेश कुमार के अलावे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,स्थानीय  मुखिया,  ग्राम रोजगार सेवक, एवं पंचायत सेवक सहित कई लोग उपस्थित थे।