Posts

श्री मद्देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ सह आदि दुर्गा मंडप का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न। माँ दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन के साथ यज्ञ का हुआ समापन

Image
पीरटांड़ -पीरटांड प्रखंड अंतर्गत आदि दुर्गा मंडप पालगंज में श्री 1008 श्रीमद्देवी भागवत महायज्ञ सह आदि दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा एवं माँ काली एवं माँ लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।वहीं दुर्गा मंडप में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही इस यज्ञ का भव्य समापन हो गया।बताते चले कि आदि  दुर्गा मंडप का जीर्णोद्धार होने के अवसर पर पालगंज में श्रीमद देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया था।जिससे आसपास के गाँव पूरा भक्ति में डूब गया था।वही शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही सभी कलशों का भी विसर्जन राज सरोवर में किया गया।जिसमें कई महिलाओं ने माथे में रखकर कलशों को  माँ दुर्गे के साथ राजसरोर पहुँची जहाँ प्रतिमा के साथ ही कलश का भी विसर्जन किया गया।इस दरम्यान पूरा क्षेत्र माँ दुर्गे के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इसके पूर्व बीते रात मंडप परिसर में कोलकाता से आई जागरण टीम के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से मुख्य जजमान राजा के पुत्र दिप नारायण सिंह  के अलावे नकुल साव,रवि रंजन सिंह,संजय बर्णवाल, नरेश सिंह  आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने म

देवी भागवत कथा को लेकर बह रही भक्ति की बयार,सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे ,महाराज जी से लिया आशीर्वाद

Image
  पीरटांड---पालगंज में आयोजित श्री देवी भागवत महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन करते हुए अयोध्या से आये महंत नरहरि दास जी महाराज भक्त माली ने कहा कि असली ग्रंथ स्तुतियों में ही रहता है।माँ आप ही बुद्धि है, आप ही आत्मा है,।बिना आप के हम सब कुछ भी नही है।साथ ही कहा कि माँ जगदम्बा के लिए नो मंत्र हैं।इस मंत्र के जाप से काम मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।।प्रवचन की शुरुआत आरती के साथ शुरू हुई।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने महाराज जी आशीर्वाद लिया और आरती भी की।इनके साथ आजसू जिला अध्यक्ष गुडू यादव,प्रखंड अध्यक्ष मिराज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।बताते चलें कि पीरटांड प्रखंड अंतर्गत पालगंज के आदि दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद् देवी भागवत महायज्ञ सह दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा को दस दिवसीय पाठ का आयोजन किया गया है।वही गुरुवार को को कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। ईस दरम्यान यज्ञ मंडप  में प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन मंडप पूजन,दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन आदि कई धार्मिक कार्य किया गया।इस बीच  वाराणसी से पधारे हुए आचार्य डॉ राम सुंदर पां

वर्षा पर आस्था भारी, श्रद्धालु भींग कर भी वेदी मंडप की करते रहे परिक्रमा।

Image
पीरटांड--पीरटांड प्रखंड अंतर्गत पालगंज के आदि दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद् देवी भागवत महायज्ञ सह दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।इस दरम्यान यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सप्त वेदी पूजा,मंडप पूजन,दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन आदि कई धार्मिक कार्य किया गया।इस बीच  वाराणसी से पधारे हुए आचार्य डॉ राम सुंदर पांडेय जी के सानिध्य में एवं कासी से पधारे हुए 21 विद्वानों द्वारा चंडी यज्ञ एवं माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव आदि की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। साथ ही बारिस के बावजूद यज्ञ वेदी मंडप की परिक्रमा करने वाले भक्त श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आयी।वे लोग भींगने के बावजूद परिक्रमा करते रहे। इसके पूर्व मंगलवार की रात को वृंदा वन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।वहीं दिलीप ज्वेलर्स की ओर से निशुल्क शरबत पानी की व्यवस्था पूजा समाप्ति तक कि गई है।इधर यज्ञ पूजन के बाद कथा का प्रारंभ हुआ।श्री मद देवी भागवत की कथा पर प्रकाश डालते हुए नरहरि दास जी महाराज ने कहा कि जिन

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

Image
पीरटांड(गिरिडीह)///---श्री मद देवी भागवत महायज्ञ को लेकर पहले दिन जहाँ कलश यात्रा निकाली गई ।वही महायज्ञ को लेकर दूसरे दिन यज्ञ मंडप में वेदी पूजन ,अग्नि आह्वान एवं प्रकटीकरण ,देव पूजन आदि किया गया।बताते चले की पीरटांड के पालगंज स्थित दुर्गा मंडप में दस दिवसीय श्री श्री 1008 श्री मद देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ सह आदि दुर्गा मंडप का प्राण प्रतिष्ठा का  आयोजन किया जा रहा है।जिसको लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है।मंगलवार को यज्ञ मंडप में सुबह से ही पूजा का दौर चलता रहा।यज्ञा चार्य राम सुंदर पांडेय के सानिध्य में आयोजित पूजा में कई धार्मिक अनुष्ठान किये गए।सबसे पहले यज्ञ मंडप में वेदी की पूजा की गई ततपश्चात अग्नि आह्वान एवं अग्नि प्रकटीकरण किया गया।साथ ही सैकड़ो की संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने विधि विधान से यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की। यज्ञ मंडप की पूजा के बाद मंगलाचरण के साथ प्रवचन का दौर शुरू हुआ।सबसे पहले देवी भागवत पूजा की गई।उसके बाद मुख्य जजमान राजा के पुत्र दिलीप सिंह अपने परिवार के साथ महंत नर हरि दास जी महाराज को प्रणाम एवं माल्यर्पण कर उनका स्वागत किया।प्रवचन करते हुए पहल

कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।2100 महिलाओं ने उठाया कलश।

Image
  पीरटांड़ - जय माता दी,जय माँ दुर्गे ,जय श्री राम आदि नारो से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा।सोमवार को पालगंज की ऐतिहासिक धरती में अतिप्राचीन दुर्गा मंडप का जीर्णोद्धार होने पर आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद्देवी भागवत महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ  की गई।पालगंज दुर्गा मंडप  से बराकर नदी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसमे 2100 महिलाओं एवं लड़कियों ने कलश उठाया।लगभग तीन किलोमीटर की लंबी लाईन थी।जिसमे राजा के पुत्र दिलीप सिंह अपनी पत्नी के साथ रथ में सवार आगे आगे चल रहे थे।  लगभग 15 से 20 हज़ार की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ। इस कलश यात्रा में पालगंज, कुम्हरलालो,नावाडीह, बिशनपुर, खुखरा,चिरकी,मधुबन सहित अन्य पंचायतो से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।इस दरम्यान ,गाजे- बाजे,ढोल नगाड़े एवं मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा।यज्ञ समिति पालगंज के वोलेंटियर एवं स्थानीय प्रशाशन विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे।वही बराकर नदी के पास पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कलश यात्रा में शामिल भक्तों ,श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की।कठवारा चौक में श्रद्धालुओं के शरबत की व्यवस्था स्थान

भगवान के जयकारे से गुंजायमान हो उठा पूरा प्रखंड।दिनभर मंदिरो में हुआ पूजा पाठ।

Image
पीरटांड़ -- 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को पूरा क्षेत्र भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।लगभग पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने बाद सोमवार का दिन जिले के साथ पीरटांड प्रखंड के लिए भी एतिहासिक रहा। सुबह से ही पीरटांड के पंचायत स्थित सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदर कांड, हवन, महाआरती व प्रसाद वितरण का दौर जारी था। वहीं शाम को विभिन मंदिरों श्री बंशीधर मंदिर पालगंज, जगन्नाथ मंदिर पालगंज,श्री राम मंदिर पालगंज, बजरंग बली मंदिर मधुबन,सहित खुखरा,हरलाडीह आदि मंदिरो, में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही पूजा पाठ के बाद विभिन्न पंचायत में मंदिरो से शोभायात्रा भी निकाली गई।प्रखंड के पालगंज,खुखरा,मधुबन,हरलाडीह,कुम्हरलालो,बिशुनपुर, नावाडीह सहित सभी गाँवो के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं पालगंज स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी एवं गरुड़ जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई ।वहीं मधुबन स्थित थाना परिसर में बने हनुमान जी का मंदिर का भी आज के दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर उन्होंने भी स्थापित

कलश यात्रा के साथ खुखरा में पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत

Image
  पीरटांड(गिरिडीह)/--पीरटांड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुखरा पंचायत स्थित ताराटांड़ में नवस्थापित हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा हेतु श्री श्री 108 श्री पंचदिवसीय हनुमंत प्रतिष्ठा सह मारुतिनंदन महायज्ञ का शुभारम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। यह आयोजन अगले पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रथम दिन गुरुवार को यज्ञाचार्य  पंकज कुमार शास्त्री के द्वारा कलश यात्रा से शुरूआत करवाया गया और  शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन नयाघाट अयोध्या से आए विद्वान् पंडित कौशल किशोर शरण जी महाराज के द्वारा संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन किया जाएगा । साथ ही सोमवार को मंदिर सह हनुमंत प्रतिष्ठा,हवन पूर्णाहुति तथा भंडारा का आयोजन कर पंचदीवसीय महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस पंचदिवासीय महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष  केशव पाठक, सचिव सतेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उप सचिव तुलसी प्रसाद सोनी , कोषाध्यक्ष नीरज कुमार अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।इधर कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।