Posts

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)// - पीरटांड़ के विभिन्न पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्याेहार मनाया गया। इस अवसर पर पालगंज, कुम्हरलालो, चिरकी, मधुबन, खुखरा, हरलाडीह समेत सभी पंचायतों में धूमधाम के साथ यह त्याेहार मनाया गया। वहीं पालगंज में स्थित श्री वंशीधर मंदिर और श्री राम मंदिर में श्री रामजन्मोत्सव को लेकर रात्रि में विशेष पूजा एवं जागरण का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। इधर नवमी को दिन भर पूजा पाठ का दौर जारी रहा। शाम को प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर पालगंज, खुखरा, हरलाडीह, चिरकी ,मधुबन,सहित अन्य मंदिरों से विशाल जूलुस निकाला गया। जो कई मंदिरों का भ्रमण कर वापस आया। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।वहीं पालगंज में रात्रि में  अखाड़े का भी आयोजन किया गया, जहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित ग्रीष्म भक्त, निकुंज केतन भक्त,मुखिया प्रतिनिधि बिरजू साहू,रवि रंजन सिन्हा,रवि रंजन सिंह सिंटू, देवेश बक्सी, दुर्गा चौरसिया, आकाश गुप्ता, गौरव राम, अमित राम,सुशील कुमार,रामप्रसाद साव,विष

हनुमान जयंती मनाने को लेकर समिति गठित

Image
पीरटांड़//-- पीरटांड़ के पालगंज में हनुमान जयंती महोत्सव मनाने को लेकर मथनी चौक स्थित बजरंग मंदिर सह शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी सहदेव पंडित एवं संचालन सिंटू सिंह ने की।बैठक में पूजा एवं जुलूस निकालने तथा सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों एवं पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया गया।साथ ही बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में रवि रंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेश बक्सी, सचिव गौरव राम,उप सचिव भोला साव,कोषाध्यक्ष मयंक बर्णवाल को बनाया गया।वहीं सरंक्षक में रवि रंजन सिंह सिंटू,सुनील रवानी,गौतम गोस्वामी, नकुल साव,अशोक सिंह आदि को बनाया गया सदस्य के रूप में जितेंद्र लाहकार,प्रेम बरनवाल,अमित राम,रोहित सिंह,शिवम कुमार,सूरज साव,विनय कुमार,उपेंद्र लाहकार,रामप्रसाद साव,अभिमन्यु कुमार,मुकेश कुमार,ऋतिक कुमार,छोटी मल्लाह,सुपेश गोस्वामी,दिलीप कुमार ,बिष्णु साव सहित अन्य को बनाया गया।मौके पर मुख्य रूप से रामप्रसाद महतो, गुंजन बक्सी,सुशील कुमार, सुजीत राम, दुर्गा दास राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

मधुबन मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Image
पीरटांड़//-- गिरिडीह के पीरटांड़ थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड के हरलाडीह मोड में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पीरटांड़ थाना के नवासार निवासी प्रवीण मरांडी और दिलीप मुर्मू शामिल है। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ भी घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए। दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर पीरटांड़ थाना प्रभारी को जानकारी मिली की दोनो बाइक सवार युवक प्रवीण और दिलीप बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनो जब हरलाडीह मोड पहुंचे। तो एक अज्ञात गाड़ी ने दोनो के बाइक को चकमा दे दिया। इसे बाइक का संतुलन बिगड़ा, और एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराते ही दोनो की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद देर रात ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुटी और पीरटांड़ थाना प्रभारी को जानकारी दिया गया।

धूमधाम से मनाया जा रहा है रमजान।,छोटे छोटे बच्चे भी रख रहे हैं रोजा

Image
 पीरटांड़//-- इस समय इस्लामिक पाक महीना रमज़ान चल रहा है इस माह सभी मुस्लिम नेक काम करके ज्यादा से ज्यादा पुण्य अर्जित करने की जुनून में रहते है, रोजा, नमाज़, इबादत, जकात, सदका भी खूब करते है ।बड़े तो बड़े बच्चे भी इस नेक कदम में अपना परचम लहरा रहे है। छोटी बच्ची इबादत करती हुई  पीरटांड़ चिरकी में रहने वाले इंतखाब आलम की 5 वर्षीय नन्नीही बेटी ईनाया ने भी इस रमज़ान के महीना में रोजा रख रही है और खुब इबादत भी कर रही है इस नन्ही सी बच्ची के जज्बे को देख सभी लोगों में एक चर्चा का विषय बन गया है अंजुमन कमेटी मदनी मस्जिद चिरकी के सादर नौसाद आलम, सेक्रेटरी सफदर अली, पूर्व  सेक्रेटरी ए सैदी, मेराज आलम समेत और  भी सभी लोग भी इस नन्ही सी बच्ची को खूब दुआ दे रहे है।

रामनवमी पूजा को लेकर पीरटांड़ थाना में शांति समिति की बैठक

Image
बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य पीरटांड़//-- पीरटांड़ थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें रामनवमी पूजा शांति पूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू,अवर निरीक्षक गौरव भगत,किशन कुमार उपस्थित थे। वहीं थाना के एएसआई गौरव भगत ने कहा कि पूजा में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नही दे।बैठक में कहा गया कि पूजा में डीजे पर पाबंदी रहेगी साथ ही अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी नेता श्याम प्रसाद, बबलू साव, मो.अहिया, मुखिया अनूप राय, बिरजू साव, ग्रीष्म भक्त सहित रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

नववर्ष के आगमन पर 'ॐ'प्रतियोगिता का आयोजन

Image
पुरस्कृत करते पीरटांड़//--भारतीय नव वर्ष के अवसर पर विक्रम संवत 2080 के आगमन पर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा बुधवार को जगन्नाथ मंदिर परिसर में ओम खेल का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया।बालक वर्ग में नितेश कुमार तृतीय,आशीष कुमार द्वितीय ,एवं प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में तृतीय ललिता कुमारी, नेहा कुमारी  द्वितीय तथा स्मृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।।शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता रामकिंकर उपाध्याय के द्वारा आयोजित ॐ प्रतियोगिता में विजयी बालक एवं बालिकाओं को 'रामचरितमानस' धार्मिक ग्रन्थ दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी बासुकीनाथ उपाध्याय, मुरारी प्रसाद सिन्हा,रामकिंकर उपाध्याय, रूपेश कुमार बक्सी,आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।साथ ही सभी उपस्थित प्रतिभागियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।शिक्षक रामकिंकर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार आज से ही नव वर्ष का आगमन हुआ है।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे पॉलीथिन का प्रयोग नही करे।साथ ही पूर्व की भा

प्रतिमा विसर्जन के साथ मथुरासिनी पूजा सम्पन्न।

Image
विसर्जन में शामिल महिलाएं पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में माहुरी समाज द्वारा मनाई जा रही अपने कुलदेवी माँ मथुरासिनी पूजा शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई।बताते चले की बुधवार को माहुरी समाज के द्वारा पूजा को लेकर कलश यात्रा सह जलयात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में समाज की महिलाएं,पुरुष सहित ग्रामीण भी शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद विधिवत तरीके से माँ मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित कर  पूजा की गई। पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।वही रात्रि में भक्ति जागरण तथा झांकी  का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गिरिडीह से आये जागरण मंडली ने उपस्थित लोगों को  भक्ति गाने पर मन मोह लिया।वही शुक्रवार को हवन पूजन के बाद मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा सम्पन्न हुई। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशीष सेठ,प्रह्लाद राम,आकाश गुप्ता,अंकित गुप्ता,गौरव राम,शुभम राम,अमन गुप्ता,नितेश चरनपहाडी ,धीरज राम, पंडित प्राण बल्लभ भक्त, छेदी राम,दुखन राम,आशुतोष राम,रंजीत गुप्ता,श्रीप्रसाद राम,प्रदीप राम,अमित गुप्ता,सुजीत गुप्ता,गोपाल राम सहित समाज के कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा।पू