Posts

कलश यात्रा के साथ खुखरा में पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत

Image
  पीरटांड(गिरिडीह)/--पीरटांड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुखरा पंचायत स्थित ताराटांड़ में नवस्थापित हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा हेतु श्री श्री 108 श्री पंचदिवसीय हनुमंत प्रतिष्ठा सह मारुतिनंदन महायज्ञ का शुभारम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। यह आयोजन अगले पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रथम दिन गुरुवार को यज्ञाचार्य  पंकज कुमार शास्त्री के द्वारा कलश यात्रा से शुरूआत करवाया गया और  शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन नयाघाट अयोध्या से आए विद्वान् पंडित कौशल किशोर शरण जी महाराज के द्वारा संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन किया जाएगा । साथ ही सोमवार को मंदिर सह हनुमंत प्रतिष्ठा,हवन पूर्णाहुति तथा भंडारा का आयोजन कर पंचदीवसीय महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस पंचदिवासीय महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष  केशव पाठक, सचिव सतेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उप सचिव तुलसी प्रसाद सोनी , कोषाध्यक्ष नीरज कुमार अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।इधर कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।

मकर संक्रांति के अवसर पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने मधुबन में घूमने आए लोगों के बीच चूड़ा, गुड़,तिलकुट का किया वितरण

Image
मधुबन--विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल  श्री सम्मेद शिखरजी पार्श्वनाथ मधुबन में महा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें दर्शनार्थियों का लाखों की संख्या में जन सैलाब उमर पड़ा । इस महान पर्व के शुभ अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए जैन श्वेतांबर सोसायटी के तरफ से हजारो पैकेट चूड़ा , गुड और तिलकुट महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रबंधक दीपक बेगानी, संजीव कुमार पांडे, संजय सिन्हा, राजकुमार, खेमलाल महतो, संजू सिंह,अमित सहाय,गुंजन बक्सी, आदि लोगों का महत्वपूर्ण  योगदान रहा। प्रसाद पाकर दर्शनार्थियों ने जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रबंधक और कर्मचारी गण को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।बताते चलें कि मकर संक्रांति के अवसर पर भारी संख्या में पारसनाथ घूमने को पहुंचते हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन।केंद्र सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

Image
पीरटांड--विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पीरटांड प्रखंड के पालगंज पंचायत सचिवालय परिसर एवं खुखरा पंचायत में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं को पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं ने विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम पालगंज मुखिया शशिबाला देवी,खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,उपमुखिया मनोज साहू,पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव,अजय सिंह,बबलू साव,प्राण बलभ भक्त, अरविंद बर्णवाल,अभय सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है।लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर सभी को नही मिल पा रहा है।इसलिए मोदी की गारंटी  सरकार द्वारा अभियान चलाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।ताकि ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।साथ ही उपस्थित कई लाभुको ने सरकार द्वारा मिली लाभ को बताया ।इधर कार्यक्रम का प्रचार प्रस

वीएलई को राज्य टीम द्वारा दिया गया मिशन कर्मयोगी का प्रशिक्षण

Image
 पीरटांड(गिरिडीह)//-- पीरटांड प्रखंड के मधुबन स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को प्रखंड के सभी वीएलई को मिशन कर्मयोगी का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के रूप में स्टेट से आए दिलीप कुमार ओर अजित कुमार सहित डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रूपेश कुमार ,रमेश कुमार मौजूद थे।वीएलई को जानकारी देते हुए प्रशिक्षक ने बताया की  मिशन कर्मयोगी  का मुख्य उद्देश्य काम कर रहे सभी कर्मियों  की क्षमताओं को विकसित करना है ताकि वे अपने कार्य स्तर को सुधार कर अधिक से अधिक लाभ कमा सके।बताया गया कि  सभी वीएलई अपने अपने कार्यों को किस प्रकार लोगो से जुड़कर बढ़ा सकते हैं और अपनी आमदनी का जरिया अधिक कर सकते हैं।मौके पे मुख्य रूप से वीएलई उमेश कुमार वर्मा, अजीज हसन,सोनू गुप्ता,गौरव राम, देवेश बक्सी,संदीप साव,रामा पंडित,रामानुज सिंह,केसर जमाल अंसारी,मोनू गुप्ता सहित कई वीएलई उपस्थित थे।

अबुआ आवास को लेकर पंचायत सचिवालय में आम सभा का आयोजन

Image
 पीरटांड---पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज में मुखिया शशिबाला देवी की अध्यक्षता में अबुआ आवास को लेकर शुक्रवार को आम सभा का आयोजन किया गया।बैठक में अबुआ आवास सूची की जांच की गई।बताया गया कि जो जरूरत मंद लाभुक है उनको आवास दिया जाएगा।साथ ही उपस्थित वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों से भी इस संबंध में चर्चा की गई।वहीं विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में मुखिया शशिबाला देवी के अलावे पंचायत सचिव राजू साह,बिरजू साहू, वार्ड सदस्य छोटी मल्लाह, भोला साव,नूतन देवी,निकुंज केंतन भक्त,राम प्रसाद महतो, मनीलाल दास,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

नए वर्ष में लोगो ने उठाया वनभोज का मजा।

Image
गिरिडीह -नव वर्ष के आगमन पर जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्पोटों पर एक जनवरी को लोगों की भारी भीड़ उमड पड़ी।तो वहीं पूजा स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।एक ओर जहां विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में दूर दूर से तीर्थ यात्रियों का आगमन हो रहा है वहीं स्थानीय लोगों कि भी काफी भीड़ देखी गई वही डुमरी गिरिडिह मुख्य पथ स्थित बराकर नदी,खंडोली,वाटर फाल समेत कई जगहों पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।बराकर नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर पर पूजा करने एवं पिकनिक मनाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई।पिकनिक का आनंद लेने गिरीडीह के कोने कोने से लोग पहुंचे थे। परिवार के साथ बैठकर पिकनिक का मजा ले रहे थे।इधर मंदिरों में भी नया साल का स्वागत पूजा पाठ कर किया गया।शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कर कई लोगो ने नव वर्ष का स्वागत किया।वहीं इस अवसर पर बच्चों सहित महिलाओं एवं बुजुर्गों पर भी काफी खुशी देखी गई।

बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम" के तहत बीआरपी/सीआरपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)--बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रमबके तहत पीरटांड़ संसाधन केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय सीआरपी/बीआरपी का प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। यह प्रशिक्षण रूम टू रीड संस्था के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में  संस्था से प्रशिक्षक के रूप में कुमुद रंजन, उमाशंकर शर्मा एवं  प्रशांत कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया साथ ही पीरटांड़ से शिक्षक  नन्हकू रविदास का भी प्रशिक्षण में सराहनीय सहयोग रहा।इस प्रशिक्षण में पीरटांड़,डुमरी और बगोदर प्रखंड के सीआरपी बीआरपी ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में सभी उपस्थित सीआरपी को संकुल स्तरीय पुस्तकालय, स्कूल मॉनिटरिंग, स्पॉट टेस्टिंग, वर्ग 1 एवम 2 के बच्चों को हिन्दी भाषा सीखने/सिखाने आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी संकुलों में विभिन्न विद्यालयों हेतु अधिगम स्तर के आधार पर कुल 6 स्तर की 800 लाइब्रेरी की पुस्तकें वितरित की जाएंगी जिसका उपयोग विभिन्न विद्यालयों के बच्चे कर सकेंगे। प्रशिक्षण के समापन पर पीरटांड़ के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री भोला कु.राय ने इस प्रशिक्षण के उपयोगिता पर अपने महत्वपूर्ण वि