Posts

Showing posts from February, 2023

कायस्थों का होली मिलन समारोह 28 को

Image
जिला कोषाध्यक्ष आरकेवी  गिरिडीह// -- पीरटांड़ में कायस्थ समाज की संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृंद  के द्वारा एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष विशाल गौरव ( बम) ने की। इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कायस्थ बृंद गिरिडीह की ओर से 28 फरवरी मंगलवार को जेपी नगर स्थित चित्रांश भवन, गिरिडीह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा कि संस्था की ओर से हर वर्ष होली के अवसर पर समारोह आयोजित किया जाता है। उन्होंने  समाज के सभी  महिला, पुरुष एवं बच्चे  से अपील करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही।

मधुबन में खेलो इंडिया वुमेन्स साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन।सात राज्यों के कुल 120 प्रतिभागियों ने लिया भाग

Image
 मधुबन(गिरिडीह)//-- युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित खेलो इंडिया वुमेन्स साइक्लिंग लीग जोन 3 प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह जिले के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में शुरू हुआ जिसका समापन रविवार को किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर मधुबन की संस्था शास्वत ट्रस्ट के महामंत्री राज कुमार जैन अजमेर के निर्देश पर निहारिका भवन में सभी खिलाड़ियों की रहने व खाने की व्यवस्था की गई।गिरिडीह के मधुबन में शनिवार से शुरु हुए दो दिवसीय इंटरस्टेट सांईक्लिंग लीग प्रतियोगिता के पहले दिन  प्रतिभागी युवतियों में काफी जोश दिखा। 120 से अधिक प्रतिभागी इस दो दिवसीय साईकिल लीग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।  जिसमें झारखंड समेत सात राज्यों मणिपुर, दिल्ली, उड़ीसा ,बिहार ,झारखण्ड आदि राज्यों से आई प्रतिभागियों ने साईकिल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रमुख सबिता टुडू, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।उपस्थित मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर बेटियों के साईकिल प्रतियोगिता की शुरुआत की।प्रतियोगिता शुरुआत से पहले महिला एनसीसी कैडेटस के बैंड की धुन प

जैव विविधता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण।

Image
गिरिडीह//--- वृक्ष है तो जीवन है।पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो वृक्षारोपण करना होगा। इसी को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में झारखंड जैव विविधता पर्षद द्वारा जैव विविधता प्रबंधन समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां प्रशिक्षण में विशेष तौर पर बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को दो दो पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। बताया गया कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर ग्रामीण विकास आश्रम देवघर ने वर्ष 2018 में गिरिडीह जिला के सभी पंचायतों में सात सदस्यीय जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया था। लेकिन कोरोना  के कारण समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण नहीं दिया जा सका था,जिसे इस बार शुरू किया गया है।प्रशिक्षक के रुप में पंचायती राज विभाग के प्रदीप कुमार चंद्रवंशी और अमित सिन्हा शामिल थे।प्रशिक्षण जैव विविधता प्रबंधन और रेकॉर्ड संधारण का दिया गया। साथ ही समिति के अध्यक्ष व सचिव को कार्य दायित्व का भी बोध कराया गया।वही प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी,केशव पाठक,मुखिया पति सुभा

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल

Image
घायल युवक गिरिडीह//  -- सोमवार को सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए।जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।घटना गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बड़ाकर पुल में ही हुई।घटना के वक्त उपस्थित स्थानीय युवकों एवं एक घायल के परिचित के सहयोग से घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।घायलों की पहचान छोटू पंडित एवं गोविंद मंडल के रूप में हुई है जो  गांडेय प्रखंड के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है  दोनों युवक बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहे थे।अचानक पुल के पास अनियंत्रित होने से दोनों युवक गिर पड़े जिससे एक व्यक्ति को सर में चोट लगी जबकि दूसरे को हाथ पैर आदि जगहों में छोटे आई।
Image
गिरिडीह//--शनिवार को गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में महा शिवरात्रि   पूजा  के मौके पर  विभिन्न शिव मंदिरों में शिव पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की।इसी क्रम में बराकर नदी तट स्थित शिव मंदिर,पालगंज स्थित शिव मंदिर , मधुबन,कुम्हारलालो, कठवारा,खुखरा,हरलाडीह बिशुनपुर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।वही कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।इधर कई शिव मंदिर से  शिव भक्तों द्वारा महा  शिवरात्रि   के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली गई।पूरा क्षेत्र भगवान शिव पार्वती के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।बारात में शामिल सभी महिलाओं, पुरुषों और नन्हे बच्चों में भक्तिमय उमंग देखा गया।

ऋजुबालिका तीर्थ में समवशरण जिनालय की हुई प्रतिष्ठा

Image
  (गिरिडीह)//--24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की कैवल्य ज्ञान कल्याणक भूमि पर नवनिर्मित समवशरण मंदिर का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को मनाया गया।प्रतिष्ठा महोत्सव का सारा विधिविधान आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज एवं मोक्षानंद विजय जी महाराज के सानिध्य में किया गया।साथ ही अन्य कई मांगलिक कार्य भी किये गए।इस दरम्यान भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।पूरा क्षेत्र भगवान की जयकारे से गूँज उठा।बताते चले कि यह सारा कार्यक्रम जैन श्वेतांबर सोसाइटी मधुबन की आज्ञा से श्री जिन कल्याणक तीर्थोधार ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा किया जा रहा है।       प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद श्री जिन कल्याणक तीर्थ उद्धार ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा जैन श्वेतांबर सोसायटी के अध्यक्ष कमल सिंह जी रामपुरिया को तीर्थ सेवा शिरोमणि की पदवी प्रदान की गई साथ ही मोमेंटो प्रदान कर समानित किया गया।इसके अलावे ऋजुबालिका तीर्थ के प्रबंधक नेमचंद महतो,अमित गौतम को भी समानित किया गया।मौके पर ट्रस्ट के अजय चंद बोथरा,श्रोणिक कुमार सिंधी,दीपक बेगानी,संजीव पांडेय,संजय सिन्हा,उपस्थित थे।
Image
उद्धघाटन करते जन प्रतिनिधि  (पीरटांड़)//-- शनिवार को खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरपोका मोड़ में न्यू मुश्कान कलेक्शन, कपड़े दूकान का उद्घाटन खुखरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक,मुखिया सुनैना पाठक,खरपोका पंचायत मुखिया मोहम्मद तनवीर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। साथ ही न्यू मुश्कान कलेक्शन संस्थान के संचालक शमीम अंसारी को सभी जनप्रतिनिधियों ने बधाई, शुभकामनाएं दिया। उदघाटन समारोह में रबुल अंसारी, महफूज़ अंसारी, विजय सिन्हा, मिन्नज अंसारी साग़र आदि कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

ऋजुबालिका में प्रतिष्ठा महोत्सव की मची धूम,।भगवान का मनाया गया केवल्य ज्ञान महोत्सव

Image
वरगोड़ा में शामिल आचार्य जी  (गिरिडीह)--// समवशरण मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर ऋजुबालिका तीर्थ क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है।पिछले तीन दिनों से कई मांगलिक विधि विधान किये जा रहे हैं।बताते चले कि ऋजुबालिका तीर्थ में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की दीक्षा महोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई।पूरा तीर्थ क्षेत्र महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।वहीं रविवार को बराकर नदी के तट स्थित भगवान महावीर स्वामी के केवल्य ज्ञान भूमि ऋजुबालिका तीर्थ में समवशरण मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इधर शनिवार को आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज की निश्रा में भगवान का दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया गया।जहाँ इस दौरान कई मांगलिक कार्य किये गये।दीक्षा महोत्सव को लेकर मंदिर से भव्य बरगोड़ा निकाला गया।जो मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य पथ स्थित बन्दरकुप्पी तक गाजे बाजे के साथ निकली फिर वहां से वापस पूजा स्थल पहुंची।इस दरम्यान जुलूस में आचार्य जी के साथ  अन्य साधु भी चल रहे थे।वहीं जैन धर्म की महिलाएं पुरुष  भगवान की जयकारे लगाते जा रहे थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुनि मोक

ऋजुबालिका में प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम,भगवान की मनाई गई जन्म कल्याणक महोत्सव,

Image
गिरिडीह// -- जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की केवल्य ज्ञान स्थल ऋजुबालिका तीर्थ में समवशरण जिन मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर कई मांगलिक कार्य आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज की निश्रा में किया जा रहा है।इस मांगलिक अवसर पर शुक्रवार को भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।साथ ही अन्य कई विधान किये गए।जिसमे 18 अभिषेक मांगलिक विधान शामिल है।जहां  भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया वही शनिवार को दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा साथ ही भव्य बरगोड़ा निकाला जाएगा।   मुनि मोक्षानंद विजय जी महाराज ने बताया  कि समवसरण मंदिर की स्थापना आचार्य जी के निर्देश पर 20 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी।कहा कि आचार्य 20 वर्ष पूर्व जीवन मे पहली बार कल्याणक भूमियों की यात्रा पर निकले थे।तब उनके मन मे आया कि इस तीर्थ में पहली बार देवताओं ने समवसरण की रचना की थी तो क्यों नही यहाँ समवशरण की संरचना बनाया जाय।तब से  यह कार्य चल रहा है।बताते चले कि आचार्य चेन्नई से 1800 किलोमीटर की दूरी 60 दिनों की पदयात्रा कर ऋजुबालिका तीर्थ में पधारे हैं।जहां  भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया वही

नदियों में पुल नही होने से जनता परेशान

Image
 पीरटांड़--पीरटांड़ में सड़क की समस्या को तो दूर करने का प्रयास किया तो जा रहा है।भले ही कई सड़को का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नही हो रहा है लेकिन चारों ओर सड़को का जाल बिछाया जा रहा है।लेकिन यहाँ की सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़कों के अलावे जो मुख्य समस्या है वो है पुल की।यहां की नदियों में पुल का नही होना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही।खासकर बरसात में तो दूसरे गांव मे जाना भी बंद हो जाता है।इधर शुक्रवार को एक ताजा घटना घटी एक बाइक सवार खुखरा जाने के लिए चिरकिया नदी पार करने वक्त संतुलन खो बैठा ओर वो नदी में गिर पड़े।स्थानीय लोगो की मदद से काफी मसकद  के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।उन्होंने बताया कि खुखरा में पैक्स का चुनाव कराने के लिए जा रहे थे।

बिजली चोरी करनेवालों की बिजली विभाग ने बिजली लाइन काटी

Image
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लगातार अवैध बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन बिजली चोरी करनेवाले पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।इधर गिरिडीह जिला स्थित पीरटांड़ के पालगंज पंचायत मे गुरुवार को आधे दर्जन अवैध तरीक़े से बिजली उपयोग कर रहे लोगों की बिजली कनेक्शन काट दी गई।साथ ही इन लोगो को बिजली कनेक्शन लेने की हिदायद भी दी।कहा कि बिजली चोरी करते हुए दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कई लोगो ने बिजली बिल का बकाया  जमा किया ।इधर कई लोगों ने कहा कि जिसका बिजली कनेक्शन लिया गया है लेकिन पिछले कई महीनों से बिजली बिल नही मिल रहा है।इनलोगो ने विभाग से मांग की है कि उनका बिजली बिल सुचारू रुप से जारी किया जाय।मौके पर बिजली विभाग के दिलीप विश्कर्मा,डालेश्वर महतो,गणेश भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।

ऋजुबालिका तीर्थ पहुंचे आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज,प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

Image
 गिरिडीह//-- गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बड़ाकर नदी के तट पर भगवान महावीर स्वामी जी के कैवल्य ज्ञान स्थान ऋजुबालिका में श्री समवशरण जिन मंदिर जी की प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को आचार्य श्री नित्यानंद सूरिश्वर जी महाराज साहब अपने  साधु - साध्वी जी के साथ ऋजुबालिका तीर्थ पहुंचे।जहां महाराज श्री का भव्य मंगल प्रवेश हुआ।इसके साथ ही महाराज श्री के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का पंच कल्याणक महोत्सव की शुरुआत हो गई। । वहीं कार्यक्रम की शुरूवात भगवान महावीर की च्वयन कल्याणक महोत्सव के साथ हुई।बताते चलें कि महाराज साहब श्रीसंघ सहित चेन्नई से पैदल यात्रा कर ऋजुबालिका तीर्थ बराकर पधारे  हैं जहां भगवान महावीर स्वामी जी के कैवल्य ज्ञान स्थान पर श्री समवशरण जिन मंदिर जी की प्रतिष्ठा होगी।यह कार्यक्रम 13 फरवरी तक चलेगी। बताया जाता है कि 20 वर्ष बाद महाराज श्री का आगमन ऋजुबालिका तीर्थ में हुआ है।जहां दूर दूर से जैन समुदाय के श्रद्धालु का आगमन हो रहा है।

ऋजु बालिका तीर्थ क्षेत्र में समवशरण मंदिर का होगा प्रतिष्ठा

Image
गिरिडीह--भगवान महावीर स्वामी के कैवल्य ज्ञान स्थली ऋजुबालिका तीर्थ में शमवशरण जिन मंदिर की प्रतिष्ठा होने जा रहा है।इसकी प्रतिष्ठा आचार्य श्री मद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी करेंगे।इसके लिए ऋजुबालिका तीर्थ में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी से 13 फरवरी तक किये जायेंगे।इसके आयोजन को ले भव्य तैयारी की जा रही है। प्रबंधक नेमचंद महतो तथा अमित गौतम ने बताया कि आचार्य जी के साथ गुरुवार को 12 मंडली साधु साध्वी यहां पहुंचने वाले हैं।महाराज साहब श्री संघ सहित चेन्नई से पैदल यात्रा कर ऋजुबालिका तीर्थ पधार रहे हैं।सभी का गुरुवार को ऋजुबालिका तीर्थ में मंगल प्रवेश होगा।हालांकि यहां मंदिर प्रतिष्ठा की विधि विधान शुरू हो गयी है।पूरे कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिन मंदिर बन कर तैयार हो चुका है वहीं आकर्षक पंडाल, तोरण द्वार आदि बनाया गया है।मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर चार फरवरी को ही ज्वार रोहन का कार्य हो गया है और पूजन विधि शुरू हो गयी है।* *कहाँ है ऋजुबालिका तीर्थ क्षेत्र-- गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बराकर नदी के किनारे जहां भगवान महावीर स्वामी जी को केवल्य ज्ञान की

पीडीएस डीलरों के साथ डीएसओ ने की बैठक

Image
बैठक करते डीएसओ  पीरटांड़ //-- पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रखंड के पीडीएस दुकानदार उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रूप से डीएसओ गौतम भगत,बीडीओ दिनेश कुमार,एमओ उपस्थित थे।बैठक में डीएसओ ने उपस्थित सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्डधारी का आधार सीडिंग 14 फरवरी तक पूर्ण करें।साथ ही समय पर राशन वितरण करें ।साथ ही कार्डधारी का आधार सुधार करना,मृत व्यक्ति का राशन कार्ड से नाम काटने,शादी शुदा लड़की का नाम हटाने,आदि का निर्देश दिया।सभी डीलरों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।सभी कार्डधारकों का जिनका आधार सीडिंग नहीं है उनका आधार सीडिंग डीलर खुद करेंगे।मौके पर डीलर भोला राम,राधेश्याम मदक, सुमन सिंह,नंदकिशोर सिंह,मनोरंजन प्रसाद सहित कई डीलर उपस्थित थे।

निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ।

Image
                           प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक उपस्थित शिक्षक  गिरिडीह//-- छात्र - छात्राओं के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ाने हेतु पीरटांड़ प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों को  चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षक समीर कुमार सेन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षकों को कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं का बुनियादी साक्षरता एवं शिक्षण विधियों की तकनीक के विषय मे जानकारी दी गई।बताया गया कि कुल 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।।जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नही हो जाती है।प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को निपुण भारत के विषय मे,सामाजिक एवं भावनात्मक विकास,सहित गणित ,अंग्रेजी,क्षेत्रीय भाषा संबंधित अन्य प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं।प्रशिक्षक के रूप में समीर कुमार सेन,शरीफुद्दीन अंसारी,नन्हकू रविदास,शुशील महतो,अर्जुन महतो, शुशील कुमार ओझा, ओम प्रकाश महतो,प्राण किस्टो मंडल शामिल हैं।

सड़क हादसे में दो की मौत, आधे दर्जन लोग घायल

Image
दुघर्टना स्थल पर जुटी भीड़  गिरिडीह//--गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयडीह मोड के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि पांडेय डीह मोड़ के समीप मारुति सेलेरियो वाहन संख्या Jh 11 y 4720  तथा ओमिनी वाहन संख्या Jh 09 t 6373 के बीच आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं एक व्यक्ति की रास्ते मे ही मौत हो गई साथ ही वाहन पर सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।मृतको की पहचान गोमो के सोहन मोहली और ओमनी के चालक 46 वर्षिय शौकत अली के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में घायल आठ लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया समानित

Image
समानित करते सीओ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बीएलओ को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।पुरस्कृत होने वाले में पारा शिक्षक, राजस्व कर्मचारी,आंगनबाड़ी सेविका आदि शामिल हैं। प्रशस्ति पत्र देते हुए अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने कहा कि इन बीएलओ ने मतदाता सूची प्रकिया के सभी आयामों में कुशल नेतृत्व बेहतरीन अनुशासन, टीम भावना तथा असीम उत्साह का परिचय दिया है। जिसके कारण कुल 16 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र ओर डायरी देकर समानित किया।साथ ही कहा कि सभी शिक्षकों को जो बीएलओ के पद पर कार्यरत थे उन सभी को बीएलओ के कार्य से विमुक्त किया गया है। मौके पर प्रशस्ति पत्र पाने वालों में शिक्षक अलख लाल, सीआई रामनरेश सिंह, इंद्रजीत महतो, नन्हकू रविदास,अमित सिन्हा, आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी, हेमिया देवी, बैजून हेम्ब्रम, कांति एक्का, राजकुमार सहित कई शामिल थे।