Posts

Showing posts from March, 2023
Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)// - पीरटांड़ के विभिन्न पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्याेहार मनाया गया। इस अवसर पर पालगंज, कुम्हरलालो, चिरकी, मधुबन, खुखरा, हरलाडीह समेत सभी पंचायतों में धूमधाम के साथ यह त्याेहार मनाया गया। वहीं पालगंज में स्थित श्री वंशीधर मंदिर और श्री राम मंदिर में श्री रामजन्मोत्सव को लेकर रात्रि में विशेष पूजा एवं जागरण का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। इधर नवमी को दिन भर पूजा पाठ का दौर जारी रहा। शाम को प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर पालगंज, खुखरा, हरलाडीह, चिरकी ,मधुबन,सहित अन्य मंदिरों से विशाल जूलुस निकाला गया। जो कई मंदिरों का भ्रमण कर वापस आया। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।वहीं पालगंज में रात्रि में  अखाड़े का भी आयोजन किया गया, जहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित ग्रीष्म भक्त, निकुंज केतन भक्त,मुखिया प्रतिनिधि बिरजू साहू,रवि रंजन सिन्हा,रवि रंजन सिंह सिंटू, देवेश बक्सी, दुर्गा चौरसिया, आकाश गुप्ता, गौरव राम, अमित राम,सुशील कुमार,रामप्रसाद साव,विष

हनुमान जयंती मनाने को लेकर समिति गठित

Image
पीरटांड़//-- पीरटांड़ के पालगंज में हनुमान जयंती महोत्सव मनाने को लेकर मथनी चौक स्थित बजरंग मंदिर सह शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी सहदेव पंडित एवं संचालन सिंटू सिंह ने की।बैठक में पूजा एवं जुलूस निकालने तथा सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों एवं पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया गया।साथ ही बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में रवि रंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेश बक्सी, सचिव गौरव राम,उप सचिव भोला साव,कोषाध्यक्ष मयंक बर्णवाल को बनाया गया।वहीं सरंक्षक में रवि रंजन सिंह सिंटू,सुनील रवानी,गौतम गोस्वामी, नकुल साव,अशोक सिंह आदि को बनाया गया सदस्य के रूप में जितेंद्र लाहकार,प्रेम बरनवाल,अमित राम,रोहित सिंह,शिवम कुमार,सूरज साव,विनय कुमार,उपेंद्र लाहकार,रामप्रसाद साव,अभिमन्यु कुमार,मुकेश कुमार,ऋतिक कुमार,छोटी मल्लाह,सुपेश गोस्वामी,दिलीप कुमार ,बिष्णु साव सहित अन्य को बनाया गया।मौके पर मुख्य रूप से रामप्रसाद महतो, गुंजन बक्सी,सुशील कुमार, सुजीत राम, दुर्गा दास राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

मधुबन मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Image
पीरटांड़//-- गिरिडीह के पीरटांड़ थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड के हरलाडीह मोड में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पीरटांड़ थाना के नवासार निवासी प्रवीण मरांडी और दिलीप मुर्मू शामिल है। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ भी घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए। दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर पीरटांड़ थाना प्रभारी को जानकारी मिली की दोनो बाइक सवार युवक प्रवीण और दिलीप बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनो जब हरलाडीह मोड पहुंचे। तो एक अज्ञात गाड़ी ने दोनो के बाइक को चकमा दे दिया। इसे बाइक का संतुलन बिगड़ा, और एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराते ही दोनो की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद देर रात ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुटी और पीरटांड़ थाना प्रभारी को जानकारी दिया गया।

धूमधाम से मनाया जा रहा है रमजान।,छोटे छोटे बच्चे भी रख रहे हैं रोजा

Image
 पीरटांड़//-- इस समय इस्लामिक पाक महीना रमज़ान चल रहा है इस माह सभी मुस्लिम नेक काम करके ज्यादा से ज्यादा पुण्य अर्जित करने की जुनून में रहते है, रोजा, नमाज़, इबादत, जकात, सदका भी खूब करते है ।बड़े तो बड़े बच्चे भी इस नेक कदम में अपना परचम लहरा रहे है। छोटी बच्ची इबादत करती हुई  पीरटांड़ चिरकी में रहने वाले इंतखाब आलम की 5 वर्षीय नन्नीही बेटी ईनाया ने भी इस रमज़ान के महीना में रोजा रख रही है और खुब इबादत भी कर रही है इस नन्ही सी बच्ची के जज्बे को देख सभी लोगों में एक चर्चा का विषय बन गया है अंजुमन कमेटी मदनी मस्जिद चिरकी के सादर नौसाद आलम, सेक्रेटरी सफदर अली, पूर्व  सेक्रेटरी ए सैदी, मेराज आलम समेत और  भी सभी लोग भी इस नन्ही सी बच्ची को खूब दुआ दे रहे है।

रामनवमी पूजा को लेकर पीरटांड़ थाना में शांति समिति की बैठक

Image
बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य पीरटांड़//-- पीरटांड़ थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें रामनवमी पूजा शांति पूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू,अवर निरीक्षक गौरव भगत,किशन कुमार उपस्थित थे। वहीं थाना के एएसआई गौरव भगत ने कहा कि पूजा में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नही दे।बैठक में कहा गया कि पूजा में डीजे पर पाबंदी रहेगी साथ ही अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी नेता श्याम प्रसाद, बबलू साव, मो.अहिया, मुखिया अनूप राय, बिरजू साव, ग्रीष्म भक्त सहित रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

नववर्ष के आगमन पर 'ॐ'प्रतियोगिता का आयोजन

Image
पुरस्कृत करते पीरटांड़//--भारतीय नव वर्ष के अवसर पर विक्रम संवत 2080 के आगमन पर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा बुधवार को जगन्नाथ मंदिर परिसर में ओम खेल का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया।बालक वर्ग में नितेश कुमार तृतीय,आशीष कुमार द्वितीय ,एवं प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में तृतीय ललिता कुमारी, नेहा कुमारी  द्वितीय तथा स्मृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।।शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता रामकिंकर उपाध्याय के द्वारा आयोजित ॐ प्रतियोगिता में विजयी बालक एवं बालिकाओं को 'रामचरितमानस' धार्मिक ग्रन्थ दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी बासुकीनाथ उपाध्याय, मुरारी प्रसाद सिन्हा,रामकिंकर उपाध्याय, रूपेश कुमार बक्सी,आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।साथ ही सभी उपस्थित प्रतिभागियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।शिक्षक रामकिंकर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार आज से ही नव वर्ष का आगमन हुआ है।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे पॉलीथिन का प्रयोग नही करे।साथ ही पूर्व की भा

प्रतिमा विसर्जन के साथ मथुरासिनी पूजा सम्पन्न।

Image
विसर्जन में शामिल महिलाएं पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में माहुरी समाज द्वारा मनाई जा रही अपने कुलदेवी माँ मथुरासिनी पूजा शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई।बताते चले की बुधवार को माहुरी समाज के द्वारा पूजा को लेकर कलश यात्रा सह जलयात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में समाज की महिलाएं,पुरुष सहित ग्रामीण भी शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद विधिवत तरीके से माँ मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित कर  पूजा की गई। पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।वही रात्रि में भक्ति जागरण तथा झांकी  का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गिरिडीह से आये जागरण मंडली ने उपस्थित लोगों को  भक्ति गाने पर मन मोह लिया।वही शुक्रवार को हवन पूजन के बाद मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा सम्पन्न हुई। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशीष सेठ,प्रह्लाद राम,आकाश गुप्ता,अंकित गुप्ता,गौरव राम,शुभम राम,अमन गुप्ता,नितेश चरनपहाडी ,धीरज राम, पंडित प्राण बल्लभ भक्त, छेदी राम,दुखन राम,आशुतोष राम,रंजीत गुप्ता,श्रीप्रसाद राम,प्रदीप राम,अमित गुप्ता,सुजीत गुप्ता,गोपाल राम सहित समाज के कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा।पू

पीरटांड़ में धूमधाम से मनाई गई माँ मथुरासिनी पूजा।रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन

Image
शोभायात्रा निकलते  पीरटांड़(गिरिडीह)//-- पीरटांड़ के पालगंज में  माहुरी समाज की और से बुधवार को माँ मथुरासिनी देवी की पूजा धूमधाम से मनाई गई।पूजा से पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मौके पर जयकारे भी खूब लगाए जा रहे थे। वहीं एक एक भक्तो ने हाथ में भगवा ध्वज थामे हुए थे। पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद भक्तो की भीड़ वापस आयोजन स्थल पहुंची। जहा पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुल देवी मां मथुरासिनी का पूजा अर्चना किया गया।वहीं रात्रि में  भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा।पूजा को सफल बनाने में आशीष सेठ,अंकित गुप्ता,अमन गुप्ता,आकाश गुप्ता,गौरव राम,प्रह्लाद राम,नितेश गुप्ता,धीरज राम,राजेश राम,अमित राम, गोपाल राम,छेदी राम,दुखन राम,श्रीप्रसाद राम,सुजीत राम,प्रदीप राम,सहित समाज के अन्य व्यक्तियों का सराहनीय योगदान रहा।

सिंह सुपर किंग्स ने शुभाष राइडर्स को हराया।

Image
 पीरटांड़--पीरटांड़ के पालगंज में आयोजित सहीद सीताराम उपाध्याय ट्रॉफी पीपीएल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों के मालिक ने अपनी टीम को मैदान में उतारा था।विभन्न पंचायतों के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शामिल होकर दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया।वहीं क्रिकेट का फाइनल मुकाबला सिंह सुपर किंग्स तथा शुभाष राइडर्स के बीच खेला गया।जहां किंग्स ने  25 रनों से राइडर्स को हराकर इस टूर्नामेंट का विजेता बना। फाइनल मुकाबले में किंग्स की ओर से सीड्ड सिंह,शिवम कुमार,रामबहादुर ने तथा राइडर्स की ओर से विवेक ने जबरदस्त बलेबाजी का प्रदर्शन किया।वही अन्य खिलाडियों ने भी काफ़ी प्रभावित किया है ।इस टूर्नामेंट में, भैरव वर्मा, छोटी वर्मा, श्रीकांत टुडू, शिवम्, राम बहादुर प्रसाद, रामू राय, सीडू सिंह , प्रीतम पंडित, पंकज कुमार, मनीष कुमार, पिंकू सिंह, पंचम सिंह, मन्नू यादव, अजित राणा, रूपेश पांडे, विवेक , दौलत वर्मा, सागर कुमार, दीपक मुंडा, विक्की सिंह, सचिन रजक, पंत कुमार रिंकू पंडित ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।वहीं विजेता ओर उपविजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को समानित स्थानीय जनप्रतिनिधि

पीरटांड़ के तीन पंचायतों में हुआ चेक डेम का शिलान्यास

Image
गिरिडीह--//-पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में सोमवार को एक साथ तीन चेक डेम का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीससूत्री जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह शामिल हुए।बताते चलें कि इन दिनों पीरटांड़ में विभिन्न विकास योजनाएं धरातल में उतर रही है।इसी कड़ी के तहत सोमवार को पालगंज पंचायत के कुलमती नदी में लगभग 58 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा। वहीं खेरपोका तथा कुडको के सर्लाही नाला में 45 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा।गौचोथा नाला में लगभग 53 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झामुमो की सरकार में लगातार विकास के कार्य हो रहे है।.पीरटांड़ में एक साथ तीन चेकडैम का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।शिलान्यास पट्ट में प्राक्कलन राशि नही लिखे रहने से जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने नाराजगी व्यक्त किया।जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि कार्यस्थल पर योजना की विस्तृत जानकारी रहना चाहिए।बताया गया कि विधानसभा सत्र के कारण सदर विधायक सुदिव

कक्षा एक मे नामांकन को लेकर लिया गया ओरल टेस्ट

Image
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखंड स्थित आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन को लेकर195 बच्चों का ओरल टेस्ट लिया गया।बताते चले कि विद्यालय में कक्षा एक मे नामांकन को लेकर रविवार को बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने उपस्थित बच्चियों का मौखिक जांच किया ओर साथ ही उनका चयन विद्यालय में किया गया।जांच के दौरान बच्चीयों से उनका नाम, पता आदि पूछा गया।जहां उपस्थित बच्चों ने इसका उचित जवाब दिया।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सहित कई अभिभावक उपस्थित थे। उपस्थित बच्चियां

शिखरजी में एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन का हुआ उद्घाटन

Image
मधुबन//-- जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशीखरजी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मधुबन द्वारा शाश्वत भवन के समीप एक कैश डिपॉजिट कम विड्रोल एटीएम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक झारखंड के जनरल मैनेजर  मृगांक जैन, प्रशासनिक ऑफिस देवघर के विश्वारंजन आचार्य एवं गिरिडीह आर. एम.  सलीम अहमद सहित अन्य वरीय अधिकारियों उपस्थिति में हुआ। मृगांक जैन ने कहा कि पूर्व में हमारे बैंक के अधिकारी यहां आएं थे तब उन्हें यहां के कुछ संस्थान के प्रतिनिधियों, व्यवसाईयों, तीर्थयात्रियों से कई प्रकार के सुझाव को लिया था।इसी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है इस आधुनिक मशीन का लाभ अब सभी को प्राप्त होगा, साथ ही यहां के ग्रामीण भी सरल और सुरक्षित तरीके से पैसे का आदान प्रदान कर सकेंगे।वही शाश्वत ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा - हजारीबाग ने भारतीय स्टेट बैंक के सभी पदाधिकारियों  को इस शुभकार्य के लिए बधाई दी ।मौके पर भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह से शिशिर कुमार, राकेश कुमार, अरुण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक रंजन, सूरज कुमार, मोहम्मद जावेद हुसैन शाश्वत ट्रस्ट के प्रंबधक संजीव जैन, ए स

विराट दिव्यांग कैम्प व नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Image
नई दिल्ली//--- श्री दिगम्बर जैन अजित नाथ बड़ा मंदिर, महरौनी में एक विराट दिव्यांग कैम्प व नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांति निकेतन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डा. सतेन्द्र मलैया ने‌  दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि वे ही मानव ऐसे सेवा कार्य कर सकते हैं जिनके मन में दूसरों के प्रति संवेदनाएं जाग्रत होती हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के मंत्री प्रमोद सिंघई ने की । तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प जिनेन्द्र जैन की स्मृति में पूनम जैन व आयूष जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से लगाया गया जिसमे  45  दिव्यांगों का  कृत्रिम अंग (हाथ व पैर ), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स व बैसाखियां, आर्थोशूज, स्टिक आदि का चयन कर नाप लिया गया ।  इसी प्रकार 14 श्रवणहीन  बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया । यह सभी सहायक उपकरण  19 मार्च को  प्रदान किए जाएंगे । इस अवसर पर  मंदिर समिति को एक व्हील  चेयर भी प्रदान की गई। संयोजक समकित जैन के अनुसार  विशेष नेत्रालय की टीम  द्वारा 60  नेत्र रोगियों की जांच कर  25  रोगियों को  मोतिय

वन विभाग ने छापेमारी कर वन्य प्राणी के तस्कर करने वाले चार तस्करों को किया गिरफ्तार

Image
गिरिडीह//-- वन्य प्राणी और उसके कीमती अंग के तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरिडीह वन प्रमंडल ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से वन्य प्राणी के कुछ अंग और दो बाईक बरामद करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार  तस्करों में डुमरी निवासी साजन कुमार, निमियाघाट के पोरदाग निवासी श्मसुल ,पालगंज निवासी भीम मल्लाह तथा सिहोडीह निवासी सुमन कुमार शामिल है। गिरफ्तार  तस्करों के पास से करीब डेढ़ लाख से अधिक मूल्य के पेगोंलिन यानि व्रजकीट के अंग बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात सदर रेंजर एस. के रवि ने अपने टीम के साथ वन्य प्राणियों के सेफजोन पारसनाथ पहाड़ इलाके में छापेमारी किया। मामला वन्य प्राणियों की हत्या से जुड़ा था। लिहाजा, रेंजर ने भी बगैर देर किए अपनी टीम के साथ पारसनाथ पहाड़  में छापेमारी किया। और उसी स्थान पर छापा मारा, जहां की सूचना डीएफओ को मिला था। और छापेमारी भी ऐन वक्त पर किया गया, जब तस्कर पारसनाथ पहाड़ में पेगौंलिन को मारकर उसके अंग को अलग-अलग कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने छापेमारी कर

पीरटांड़ प्रखंड में कार्यरत कर्मी की मौत पर किया गया शोक व्यक्त

Image
शोक व्यक्त करते पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय मे कार्यरत कार्यालय अधीक्षक सह प्रधान सहायक फ़्लोरा मरियम मुर्मू के निधन पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में शोक सभा अयोजित की गई।उपस्थित सभी प्रखंड के कर्मी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना की।बताया जाता है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थी लेकिन इलाज के दरम्यान ही मंगलवार को इनकी मौत हो गई।अगले वर्ष यह नोकरी से रिटायरमेंट होने वाली थी।शोक व्यक्त करने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा,अमित कुमार सिन्हा,अविनाश कुमार,उमेश कुमार,शुभाष वर्णवाल,आर्यन कुमार,अमित कुमार,आशीष कुमार,सहित कई कर्मी उपस्थित थे। मृतका की फ़ाइल फ़ोटो

कायस्थ महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह

Image
उपस्थित अतिथिगण गिरिडीह//--- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गिरिडीह के द्वारा बस स्टैंड के समीप कौशल विकास केंद्र में भव्य होली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां कायस्थ महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे ।जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत थे।इस दौरान कायस्थ समाज के  महिला-पुरूष भारी संख्या में मौजूद थे।कार्यक्रम में समाज के लोगों ने जमकर अबीर-गुलाल खेला। होली के गीतों पर जमकर लोग झूमे।इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी।उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक श्री सोनू ने  समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को होली या अन्य त्योहारों को आपसी भेद-भाव भूलकर मनाना चाहिए. जिससे कि समाज में आपसी भाईचारा कायम रह सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद तथा संचालन जिला संगठन मंत्री सिंकू सिन्हा ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. परिमल सिन्हा,पीके दत्ता, प्रदीप कुमार दाराद, बबलू सिन्हा,सुभाषचंद्र सिन्हा, रंजन सिन्ह

वार्षिक रथयात्रा का आयोजन

Image
पारसनाथ(गिरिडीह)//-- नई दिल्ली स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर  द्वारा वार्षिक रथयात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः अभिषेक व पूजन के पश्चात प्रभु को रथ में सवार किया गया। बैंड बाजे के साथ प्रभु की सवारी  जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर से प्रारम्भ होकर आसपास के क्षेत्र, मेन‌बाजार, , विकास मार्गों से होते हुए वापिस मंदिर में पहुंची जहां भगवान का अभिषेक कर गन्धोदक मस्तक पर लगाया गया । मन्दिर मंत्री प्रवीन जैन के अनुसार इस क्षेत्र का यह जैन मंदिर सबसे प्रचीन है जिसकी स्थापना सन् 1964 में छोटे से चैत्यालय के रूप में की गई थी जो अब भव्य मंदिर बन चुका है । मन्दिर के प्रधान संजय जैन ने बताया कि यहां भगवान पार्श्वनाथ की काले पाषाण की अतिश्यकारी प्रतिमा  है जिसके जैन धर्मावलंबी दूर दूर से दर्शन करने आते हैं । रथयात्रा में महिलाएं रंग बिरंगी वेषभूषा में नृत्य करती चल रही थीं । रथयात्रा का मार्ग में विभिन्न लोगों द्वारा  स्वागत सत्कार व रथ में विराजमान प्रभु की आरती की गई। इस रथयात्रा में तरुण मित्र परिषद के संस्थापक अशोक जैन, सहसचिव आलोक जैन, मंदिर के

पीरटांड़ में जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
उद्घाटन करते  गिरिडीह//--झालसा रांची के निर्देश पर गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी  दिनेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा उपस्थित रिसोर्स पर्सन कमलेश्वर शिवमूर्ति एवं  राहत फातिमा तथा पीरटांड़ प्रखंड की प्रमुख  सविता टूडू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  माननीय झालसा रांची के द्वारा निर्धारित विषयों के ऊपर उपरोक्त दोनों रिसोर्स पर्सन  कमलेश्वर शिवमूर्ति एवं  राहत फातिमा ने बारी-बारी से सभी निर्धारित टॉपिक को महिला प्रतिभागियों के बीच विस्तार पूर्वक बतलाया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस पीरटांड़ प्रखंड की महिला प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं उन्होंने विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर इससे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिका

राष्ट्रीय कायस्थवृन्द द्वारा चित्रांश भवन में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

Image
दिप प्रज्ज्वलित करते एक दूसरे को बधाई देते गिरिडीह //-- राष्ट्रीय कायस्थवृंद महापरिवार गिरिडीह द्वारा जेपी नगर स्थित चित्रांश भवन मे मंगलवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियो द्वारा दिप प्रज्वलित कर अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की आरती तथा स्तुति के साथ किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र किशोर सिन्हा तथा संचालन जिला सचिव संजीव सिन्हा सज्जन ने किया।समारोह को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष उत्तम लाला, युवा अध्यक्ष अभय कुमार, युवा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष विशाल गौरव, जिला सचिव कुमार राकेश ने सराहनीय भूमिका निभाई। उपस्थित युवा मोर्चा के सदस्य इस होली मिलन समारोह मे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, पूर्व उपकुलपति डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, एनडीसी डॉ सुदेश कुमार की धर्मपत्नी भावना अम्बष्टा, लोक गायिका मोनिका सिन्हा, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत, डॉ॰ परीमल सिन्हा,भाजपा नेता रंजन सिन्हा,जय शंकर सिन्हा सिंकू,कांगेस नेता अजय सिन्हा मंटू,अधिवक्ता सतीश कुंदन, वादक नयनदीप सिन्हा