Posts

Showing posts from April, 2023

केंद्र सरकार के द्वारा जाति आधारित जनगणना नही होने से नाराज ,संघ ने किया सड़क जाम

Image
 पीरटांड़ (गिरिडीह)//- - राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का समर्थन करते हुए रविवार को गिरीडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित कठवारा चेकनाका के पास सड़क जाम कर दिया गया।इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।हालांकि पुलिस के समझाने के बाद थोड़े देर बाद जाम को हटा लिया गया।जाम के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना न करके आरएसएस बीजेपी द्वारा ओबीसी समाज का अपमान किया जा रहा है।इस दौरान ईवीएम से चुनाव में हो रही गड़बड़ियों, निजी क्षेत्र में एससी- एसटी एवं ओबीसी को आरक्षण लागू करने की मांग,एमएसपी गारंटी का कानून लाग करने सहित अन्य मुद्दों के बारे में भी बताया.हालांकि कुछ देर जाम रहने बाद जाम को हटा लिया गया.जाम के दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया।जाम की सूचना के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलसन बिरुआ व निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार दल बल के पहुंचे ओर लोगों को समझाने के बाद जाम हटा दिया गया।

बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त,ज़िला खनन निरीक्षक एवं पीरटांड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Image
जब्त ट्रैक्टर पीरटांड़(गिरिडीह)---पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के घोरचांची में अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।गुप्त सूचना के आधार पर  शनिवार की सुबह जिला खनन निरीक्षक पदाधिकारी अभिजीत मजूमदार और पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन विरुआ ने बड़ाकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे आधा दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आई है। मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन बीरुआ ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।  बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये गए इस विशेष अभियान में  अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहे 6 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है।हालांकि इस बीच ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।जिला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के निगरानी में यह कार्रवाई की गई जिसमे घोरचांची से आधा दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किया गया।साथ ही गाड़ी नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर  टैक्टर चालक एवं टैक्टर मालिक के ऊपर कारवाई की प्रक्रिया की जा रही है।थाना प्रभारी  ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है।जिस आधार

मधुबन में होगी रविवार को राष्ट्रीय सहकार भारती की बैठक

Image
 पीरटांड़// --  गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ में रविवार को राष्टीय सहकार भारती की संयोजन समिति की बैठक की जाएगी।इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड पैक्स प्रमुख चुन्नू कांत ने बताया कि मधुबन में राष्ट्रीय सहकार भारती की संयोजक समिति की बैठक की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की गई है।इस बैठक में पैक्स को कैसे व्यापक जन आंदोलन दिया जाय इस पर चिंतन किया जाएगा।बैठक में राष्ट्रीय संयोजक संजय पचकोड,अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर,अशोक पाठक,महामंत्री धनंजय सिंह सहित झारखंड के अलावे अन्य विभिन्न राज्यों के डेलीगेट आएंगे।जबकि कई राज्यो के प्रतिनिधि पहुँच चुके हैं

गिरिडीह उपायुक्त ने पीरटांड़ में की समीक्षात्मक बैठक।बंद पड़े जल नल योजनाओं को चालू कराने का दिया आदेश

Image
गिरिडीह//---गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों  व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया।  उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पीरटांड के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड मुख्यालय  पीरटांड़ की दो बेटियों को साइकिल प्रदान किया।बता दे कि यह दोनों बेतिया बीते कुछ दिन पहले दोनों बेटियों ने मधुबन स्थित साइकिल प्रतियोगिता में बाजी मारी थी।इसी के उपलक्ष्य पे उपायुक्त ने

दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत एवं चार घायल

Image
गिरिडीह//--- गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित जोड़ा पहाड़ी और बंदरकुप्पी के बीच सोमवार को ट्रक और सवारी गाड़ी 407 के बीच हुए आमने सामने के टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग से जुट गई। इस दौरान चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतकों में 60 वर्षीय सरफुद्दीन और 44 वर्षीय खलील खान शामिल है। वही घायलों में  सरफराज (11), मनीषा खातून (10) समेत अन्य शामिल है। मृतक और घायल सभी अलग अलग परिवार से है। जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले है। और 407 सवारी गाड़ी से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से 407 का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमे सरफुद्दीन की मौत मौके पर हो गया। जबकि इलाज के क्रम में खलील की मौत हुई। जानकारी के अनुशार ट्रक और 407 सवारी गाड़ी दोनो ही काफी स्पीड में थे। जिसके कारण ये हादसा हुआ।

हरलाडीह पुलिस ने जब्त किए दो बालू लदे ट्रैक्टर

Image
जब्त बालू लदे ट्रैक्टर पीरटांड़--पीरटांड़ के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू खनन एवं परिवाहन करने वालों के विरूद्ध हरलाडीह ओपी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो बालू लदे टैक्टर को जप्त किया गया है।इस कार्रवाई से बालू माफिया पर हड़कंप मच गया है।बताते चले कि पीरटांड़ के विभिन्न बालू घाटों से बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन कर धनबाद में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।बालू माफिया ट्रैक्टरों से रात के अंधेरे में बालू की तस्करी दूसरे जिले में करवाते थे।बालू लदे ट्रैक्टर से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।जिसमे कुछ लोग की मौत भी हो चुकी है।ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि दो बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया है अग्रतर कारवाई की जा रही है।

परशुराम जयंती उत्साह पूर्वक पीरटांड़ में मनाया गया।पालगंज में मंदिर का हुआ शिलान्यास।

Image
पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित तिवारी टोला में परसुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव द्वारा परशुराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी,भाजपा के कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू ,ब्राह्मण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,शरत भक्त, पंसस योगेंद्र तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि बिरजू साहू,भाजपा के जिला युवा उपाध्यक्ष रंजीत राय, अनूप पांडेय,खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,केशव पाठक,आशुतोष तिवारी,राजेश पांडेय,मोतीलाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद,मुकेश पांडेय,सुरेश शक्ति,,विकास तिवारी,अरविंद चंद्र राय,मंटू तिवारी,सुधीर सिंह,अविनाश तिवारी ,अरविंद बर्णवाल,नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।मंदिर की भूमि पूजन के पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिकेत तिवारी एवं संचालन प्रशांत तिवारी ने की। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुई,तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि धर्म की रक्षा के

विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया गया रूबेला एवं मिजिल्स का टीका

Image
पीरटांड़(गिरिडिह)//-- पीरटांड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में  मीजिल्स एवं रूबेला टीका करण कैम्प का आयोजन कर टीका लगाया जा रहा है।इसी क्रम में पालगंज शुक्रवार को पालगंज मध्य विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूल में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण दिया गया।एएनएम शांति देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि पूरे जिले में मिजिल्स रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जा रहा है।।बताया कि खसरा वायरस जनित जानलेवा रोग है। इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, आंखें लाल होना आदि लक्षण दिखते हैं।मौके पर सहिया जयंती देवी,शिक्षक महेंद्र प्रसाद, भैरव रविदास,मनोज सिंह ,रूपेश बक्सी का सराहनीय योगदान रहा ।

वन विभाग सूचना अधिकार अधिनियम की उड़ा रहा है धज्जियाँ।

Image
पीरटांड़-- पीरटांड़ में वन विभाग के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।बताते चले कि आरटीआई कार्यकर्ता राज कुमार सिंह द्वारा 3 मार्च को वन विभाग द्वारा पीरटांड़ के तीन पंचायत में कराई गई कार्यो सहित अन्य जानकारियां सुचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी थी।लेकिन तय सीमा के बावजूद अभी तक इसकी जानकारी वन विभाग द्वारा नही दी गई।इस बाबत राज कुमार सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा सूचना नही देना सूचना अधिकार अधिनियम की अवहेलना है।साथ ही कहा कि अब प्रथम अपीलीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगी।कहा कि पीरटांड़ में वन विभाग द्वारा जानकारी नही देने का मतलब है कि वे भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं।जबकि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी शासकीय संस्था से किसी भी प्रकार की जानकारी धारा 6(1) के आवेदन के तहत निर्धारित 30 दिवसों में सम्बंधित विभाग में नियुक्त लोकसूचना या सहायक लोकसूचना अधिकारी को आवेदन कर प्राप्त कर सकता है और निर्धारित समय अवधि में जानकारी न मिलने या अपूर्ण जानकारी मिलने पर धारा 19(1) के तहत सम्बंधित प्रथम अपीलीय अधिकारी को आवेदन कर

शिक्षको के साथ मारपीट की घटना से शिक्षकों में आक्रोश।दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Image
बैठक करते शिक्षक पीरटांड़(गिरिडीह)//--- पीरटांड़ प्रखंड के खेरपोका पंचायत स्थित पोखरना स्कूल में बुधवार को वहां के शिक्षको के साथ हुई मारपीट की घटना के खिलाफ शिक्षक संगठनों में भारी आक्रोश है।बताया जाता है कि कुछ लोगो द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया था।इसको लेकर शिक्षकों ने खुखरा थाना में आवेदन भी दिया है।वहीं इस घटना की निंदा करते हुए शिक्षको ने आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।इसे लेकर गुरुवार को पीरटांड़ शिक्षा विभाग के कार्यालय परिसर में शिक्षक संघ के विभिन संगठनों ने एक साथ बैठक की और घटना की निंदा की।संघ के रामकिंकर उपाध्याय,प्रमोद सिंह,पूरण मांझी ,अशोक कुमार सिंह आदि ने संयुक्त बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।शिक्षको ने कहा है कि सरकार स्कूलों में ऐसी व्यवस्था करे कि शिक्षकों के साथ अप्रिय घटना न घटे।साथ ही महेशलिट्टी के दिवंगत शिक्षक प्रकाश मण्डल के सड़क हादसे में निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया।बैठक में सुरेंद्र महतो,नारायण महतो,बबन सिंह,रोहित ठाकुर,भगत र

हरलाडीह में दो बाइक की टक्कर में एक शिक्षक की मौत

Image
 पीरटांड़(गिरिडीह)//--- पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक के पास दो मोटरसाईकिल के आमने सामने टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति प्रकाश मंडल पिता स्व जगदीश मंडल ,ग्राम मध्य विद्यालय कुस्तोर कैंपस पोस्ट कुस्तोर, थाना केंदुआडीह, जिला धनबाद के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगने से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अजय सोय पहुंचे एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से  तुरंत इलाज हेतु धनबाद भेजा गया। जहां अस्पताल में ही इनकी मौत हो गई।वहीं घटना के संबंध में परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। बताया जाता है कि प्रकाश मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महेशलीटी,पीरटांड़ के शिक्षक थे स्कूल छुट्टी होने के बाद अपने घर धनबाद जा रहे थे।

पीरटांड़ में कोविड की हुई जांच वही विद्यालय में बच्चो को मिजिल्स एवं रूबेला का दिया गया टीका।

Image
  मिजिल्स एवं रूबेला का टीका ले चुके बच्चे पीरटांड़//--पीरटांड़ प्रखंड के कुम्हरलालो स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो में सोमवार को  मीजिल्स एवं रूबेला टीका करण कैम्प का का आयोजन किया गया।इस दरम्यान लगभग 150 छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा टीका लगाया गया।बताते। चले कि बच्चो को बीमारी से बचाने के लिये सरकार इसे एक अभियान की तरह चला रही है।इसी को लेकर जिले भर के आंगनवाड़ी केन्द्रों  एवं स्कूलो बच्चो को टीका लगाया जा रहा है। बताया गया कि  9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण दिया जा रहा है।इधर चिरकी बैंक ऑफ इंडिया तथा जय नगर मध्य विद्यालय में कोविड कई जांच की गई। कोविड की जांच करते जिसका निरीक्षण पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने किया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पूरे जिले में मिजिल्स रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावे सम्बंधित विभाग के अधिकारी स

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का बीडीओ एवं सीओ ने किया निरीक्षण

Image
टीका करण का निरीक्षण करते पदाधिकारी पीरटांड़(गिरिडीह)//-- पीरटांड प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में  मीजिल्स रूबेला टीका करण का अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके।इस दरम्यान शनिवार को पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने  टीकाकरण केम्प का निरीक्षण किया । बताते चले कि मधुबन स्थित सिंहपुर स्कूल एवं कुम्हारललो के कबरियाबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र बीडीओ दिनेश कुमार एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण दिया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पूरे जिले में मिजिल्स रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 सालतक के सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जा रहा है। टीका उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें एमआर का टीका लगाया जा चुका है।मीजिल्स रूबैला का टीका सुरक्षित है डरने की बात नही है।इस टिका का 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है।बत

जेएमएम कार्यकर्ता ने मंत्री के निधन पर किया शोक सभा

Image
श्रद्धांजलि देते कार्यकर्ता पीरटांड़(गिरिडीह)/--,झारखंड सरकार के रह चुके शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड सभागार में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।  जहां उपस्थित कार्यकर्ता ने स्व जगन्नाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया साथ ही  दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। कार्यकताओं ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही बताया कि इनके निधन से झारखंड की राजनीति को एक अपूरणीय क्षति हुई है।शोक व्यक्त करने वालो में पीरटांड़ प्रमुख सविता टुडू,उपप्रमुख महेंद्र प्रसाद,प्रतिनिधि ताज हसन,नीलकंठ महतो, युवराज महतो,महावीर मुर्मू,अमित चन्द्रवंशी,बिरजू मरांडी आदि कई लोग उपस्थित  थे।

पंचायत समिति सदस्य ने किया विद्यालय का निरीक्षण

Image
विद्यालय का निरीक्षण करते पंसस पीरटांड़(गिरिडीह)//-- खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने विद्यालय के रख-रखाव, पठन-पाठन आदि समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा की अब शिक्षा व्यवस्था के साथ कोई मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। सभी पदस्थापित शिक्षक अपने डयूटी को निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें ।उन्होंने मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी लिया। इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में कोई भी समस्या हो तो उन्हें अवगत कराएं, संबंधित विभाग से बात कर उसे दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

पीरटांड़ में स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन।गिरिडीह में बनेगा सो बेड वाला सीसीयू

Image
अस्पताल उद्घाटन पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री पीरटांड़ //--पीरटांड़ प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन गुरुवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना प्रसाद गुप्ता ने किया। बताते चलें कि करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक संसाधनों से लैस  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है। जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मरीजों का इलाज प्रखंड में ही सम्भव हो पाएगा। इसके पूर्व में छोटे-मोटे इलाज के लिए भी सदर अस्पताल गिरिडीह जाना पड़ता था। अब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री के अलावे गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा उपस्थित थे।वही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना प्रसाद गुप्ता का स्वागत आदिवासी समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया।मंत्री को सखुआ के पते का टोपी वह फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू हमेश

पीठ ओर बाजू में कील चुभोकर झूलते हैं भक्त।पीरटांड़ में भोक्ता पर्व (बिशुवा मेला)का आयोजन

Image
बिशुवा पर्व (खंभे में झूलते भक्त) पीरटांड़(गिरिडीह)//-- आस्था और विश्वास का पर्व विशुआ पर्व अर्थात भोक्ता   पर्व पालगंज  में धूमधाम के साथ बुधवार   को सम्पन्न  हो गया।इस अवसर पर व्रत करने वाले भक्त लकड़ी के विशाल  खंभे  में  झुला झुलते  हैं।इस पर्व में भगवान शिव की आराधना  एवं पूजा  की जाती हैं। बताते चले  कि पीरटांड़  के पालगंज पंचायत के महादेव मंडा स्थित शिव मंदिर में आयोजित अति प्राचीन भोक्ता पर्व बुधवार को सुबह को समाप्त हो गया। बैशाख मास के प्रतिपदा से शुरू पांच दिवसीय भोक्ता पर्व छठे दिन  भक्तों के आस्था   के साथ समाप्त हुआ। पहले  दिन से विधि-विधान से इस पर्व के मौके पर व्रत रख चुके पुरुष भक्त पीठ व बाजू में लोहे के किल चुभोकर लकड़ी के बने बड़े खंभे पर झूल कर आस्था के फूल बरसाए।खंभे में झूलने के  दौरान भोक्ताओ ने अपने गले में पहने माला को तथा फूल को तोड़कर नीचे गिराया जिसे उमड़ी भीड़  लेने के लिए टुट पड़ी।  मान्यता है कि इस फूल को रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।लोगों ने बताया कि यह पर्व पारंपरिक रूप से सेकड़ो वर्षो से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि यहां सभी की मन्नत पूर्ण होती ह

रंगदारी नही देने पर दो लोगो को चाकू मार कर घायल किया,एक गिरफ्तार

Image
घायल व्यक्ति गिरिडीह//-- गिरिडीह के भंडारीडीह में आइसक्रीम विक्रेताओं से रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए दो नशेड़ियों ने  मंगलवार को दो विक्रेताओं को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। मंगलवार को गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र में हुए घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई। एक नशेड़ी छोटू अंसारी को दबोच कर जेल भेज दिया। घटना शाम का बताया जा रहा है। जब शहर के भंडारीडीह निवासी और आइसक्रीम विके्रता नसीम अंसारी और सब्बीर खान कड़ी धूप में आइसक्रीम बेंचने निकला था। इसी दौरान भंडारीडीह के समीप ही दो नशेड़ियों छोटू अंसारी और सगीर अंसारी ने दोनों आइसक्रीम बेंचने वाले से पैसे की मांग की।कहा शराब पीना है और पैसे की मांग करने लगा। इस दौरान आइसक्रीम बेंचने वाले नसीम और सब्बीर खान ने छोटू और सगीर द्वारा पैसे मांगे जाने का विरोध किया तो छोटू और सगीर ने दिनदहाड़े दोनों पर चाकू चला दिया। जिसे दोनों आइसक्रीम विक्रेता गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बचाया, और नगर थाना ले गए। जहां दोनों से आवेदन देकर लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दो

बीडीओ पीरटांड़ ने कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश

Image
निर्देश देते बीडीओ पीरटांड़ (गिरिडीह)//-- पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार ने की। बैठक में प्रखंड में चल रहे योजनाओं की विभाग वार समीक्षा की गई। जिसमें मनरेगा, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। साथ ही पंचायत में लंबित योजनाओं पर तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक इंद्रजीत महतो, एमओ सिमोन हांसदा, सचिन साह, जेई अमित सिन्हा, रोजगार सेवक हसरत अली, राजा सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

खुखरा थाना क्षेत्र के पलमा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

Image
पीरटाँड़(गिरिडीह)//-पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र पलमा में रविवार की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक की पहचान देवीलाल किस्कू उम्र लगभग 26 वर्ष पिता मोहन किस्कू के रूप में हुई है।घटना के संबंध में हरलाडीह ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक देवीलाल किस्कू एवं संदीप किस्कू अपने घर से सामान खरीदने के लिये जा रहा था इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से देवीलाल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही साथ मे दूसरे व्यक्ति बाल बाल बच गया।वही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।घटना की सूचना पर हरलाडीह ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सोमवार को गिरिडीह सदर भेज दिया।वहीं मृतक के परिजनों ने ओपी में मामला दर्ज करवा दिया है।बताते चलें कि पीरटांड़ में छोटे छोटे लड़के भी काफी रफ्तार में  ट्रैक्टर चलाते हैं।इस प्रकार की घटना इसके पूर्व भी बालू लदे ट्रैक्टर से हो चुकी हैं।पीरटांड़ में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नही ले रहा है।पीरटांड़ के बराकर नदी के घाटों से लगातार बालू का अवैध खनन जारी है।रात के

सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वारा खुखरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

Image
  पीरटांड़(गिरिडीह)//-पीरटांड़ के खुखरा में सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा कमांडेंड अच्युतानंद के निर्देश पर शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत   खुखरा थाना क्षेत्र के खुखरा में स्थानीय ग्रामीणों को मुख्य धारा में जोड़ने हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें सीआरपीएफ एवं स्थानीय खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को खेल कूद की सामाग्री दिया गया।जिसमें क्रिकेट बैट,हैंड बॉल, स्टंप, टेनिस बॉल आदि शामिल है। इस दौरान ई/154 बटा० के०रि०पु० बल के कमान अधिकारी सहायक कमांडेंड विजय सिंह मीना, खुखरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य  केशव पाठक ,खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव,ग्रामीण राजेश सिन्हा, सहित सी०आर०पी०एफ०के अन्य कर्मी तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पालगंज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती।

Image
  भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंजीत राय एवं समिति के सदस्य पीरटांड़--पीरटांड़ के पालगंज में गुरुवार को धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।वहीं गुरुवार सुबह को सुंदर कांड सह हनुमान चालीसा पाठ किया गया।इस अवसर पर सुबह से ही पालगंज मथानी चौक स्थित संकट मोचन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पुजारी रामकिंकर उपाध्याय द्वारा कई धार्मिक कार्य पूरे किए गये। दिन भर पूजा का दौर चलता रहा।इसके बाद मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। पूजा के बाद चार बजे मंदिर प्रांगण से भव्य जुलूस निकाला गया जो पालगंज का भ्रमण करते हुए वापस बजरंगबली मंदिर पहुंचा। इस दाैरान देर रात तक अखाड़े का आयोजन किया गया। इस अखाड़े में पालगंज के खिलाड़ियों के अलावे मधुबन, गिरिडीह सहित अगल बगल के गाँवो के खिलाड़ियों ने भी एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व बीती रात को भगवान बजरंग बली की पूजा की गई। जुलूस निकालने से पूर्व पालगंज के राजा काशीनाथ सिंह,चुन्नुकान्त,सुनील रवानी,शरत भक्त,संजय बरनवाल,नकुल साव सहित अन्य को पगड़ी पहनाकर समानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधि
Image
भगवान श्री चित्रगुप्त की संध्या आरती करते समाज के लोग गिरिडीह //--  राष्ट्रीय कायस्थवृंद द्वारा कायस्थों के आराध्यदेव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज  का प्रकटोत्सव महोत्सव सह हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को गिरिडीह के पुराना जेल परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भव्य संध्या आरती कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कायस्थ समाज के अलावे अन्य  लोग भी उपस्थित हुए और भगवान की पूजा अर्चना की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कायस्थवृन्द युवा के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा एवं सचिव  रंजीत कुमार सिन्हा के अगुवाई में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष उत्तम लाला, जिला कोषाध्यक्ष विशाल गौरव, नवीन कुमार सिन्हा, किरण बक्सी, मधुबाला प्रसाद, संगीता सहाय, अन्नू सिन्हा, शीला प्रसाद, अरुण लता प्रसाद, राजेश सिन्हा, अमर ज्योति सिन्हा, चंदन सिन्हा, उत्तम कुमार सिन्हा, शाइनी चित्रांश, विकास सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा,

आजसू ने सहीद रघुनाथ महतो का मनाया सहादत दिवस।

Image
पीरटांड़(गिरिडीह)// --  पीरटांड प्रखण्ड अंतर्गत  कुडको पंचायत स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा रघुनाथ महतो का शहिद दिवस मनाया गया । प्रखण्ड अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि शहिद रघुनाथ महतो भले ही शहीद हो गए, लेकिन ब्रिटिश सरकार का शासन झारखंड में नहीं चलने दीए। उन्होंने अपना गांव,अपना राज़ की बुलंदियों के साथ अंग्रेजों को नाकों दम करते  हुए शहीद हो गए। शहीद रघुनाथ महतो मरना पसंद किए लेकिन अंग्रजो के सामने कभी झुके नहीं।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सीताराम महतो, शंभू सिंह , दिगंबर महतो,दुलारचंद महतो,मदन महतो,चामू महतो,हीरालाल महतो,ठाकुर प्रसाद महतो,टिंकू रजक,सिकंदर रजक,सुनील कर्मकार,सेवाराम महतो,भीखनराम महतो,चेतलाल महतो,प्रेमचंद महतो,महेश रजक,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेटे ने टांगी से मारकर कि मां की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

Image
पीरटांड़(गिरिडीह)-- पीरटांड़ थाना इलाके पालगंज गांव के बरही टोला में एक बेटे ने मां को टांगी से मारकर हत्या कर   दिया। यही नही हत्या के दूसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस के सामने आ कर जुर्म कबूला और समर्पण कर दिया।इस दौरान पुलिस ने उस टांगी को भी बरामद कर लिया है। जिसे आरोपी बेटा प्रदीप साहू ने अपनी मां मीना देवी  की सोमवार देर रात लगभग 11 बजे हत्या किया। वैसे ये  नही हो पाया है की आरोपी बेटा प्रदीप साहू ने अपनी मां की हत्या क्यों किया, पीरटांड़ थाना पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस की माने तो आरोपी प्रदीप साहू नशे का आदि था, और अक्सर मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता रहता था। जबकि प्रदीप साहू शादीशुदा था, और दो बच्चो का पिता है। इधर मंगलवार की सुबह परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस ने मृतका मीना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाना ले गई।  जानकारी के अनुशार आरोपी बेटा प्रदीप का पिता और मृतका का पति मदन तेली  गिरिडीह सीसीएल का कर्मी है। सोमवार की रात भ